बूंदी. नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं शहर के आधा दर्जन इलाकों में संचालित हो रही 15 मीट की दुकानों को एक-एक कर नगर परिषद की टीम ने सीज किया. उधर सिजिंग की कार्रवाई से मीट दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह एक-एक कर अपनी दुकानों को बंद कर वहां से फरार हो गए.
ऐसे में टीम वहां पहुंची तो उन्हें सभी दुकानें बंद मिली फिर क्या था टीम ने बंद दुकानों को सील करने की कार्रवाई की और वहां पर नोटिस चिपका गिए. गौरतलब है कि शहर में अवैध मीट की दुकानों पर बूंदी न्यायालय ने फैसला दिया हुआ है और कहा है कि वह नियमानुसार दुकानों को ही संचालित किया जाए और अवैध दुकानों को बंद किया जाए.
ऐसे में बूंदी के अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई थी और जो दुकाने अवैध थी. उन्हें चिन्हित कर करीब 15 दुकानों को बूंदी की अतिक्रमण दस्ते की टीम ने सीज करने की कार्रवाई की है. अतिक्रमण प्रभारी विकास गुर्जर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शहर के 15 दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. सभी पर नोटिस चस्पा करवा दिया गया है और नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है. शहर में इस तरीके की ओर भी शिकायत होगी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः राजीनामा और संदेह के लाभ के आधार पर बरी भी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पात्र: हाईकोर्ट
अतिक्रमण की टीम ने शहर के मीरा गेट, लंका गेट, नैनवा रोड सहित विभिन्न स्थानों पर मीट की दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की है. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस भी अतिक्रमण दस्ते के साथ मौजूद रही और मीरा गेट पर कुछ दुकानदारों ने इस सीजन की कार्रवाई का भी विरोध किया.