बूंदी. नेशनल हाईवे 27 पर एक रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो (Road accident in bundi) गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक 10 साल का बच्चा भी है. घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में ले जाया गया है.
डाबी थाना एसएचओ धर्माराम चौधरी के अनुसार रोडवेज बस भीलवाड़ा से कोटा की तरफ आ रही थी. चित्तौड़गढ़ से कोटा मार्ग पर धनेश्वर टोल नाके से 10 किलोमीटर पहले करोड़ी गांव के नजदीक हादसा हुआ है. मौकास्थल के हालातों को देखने से लग रहा है कि रोडवेज बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है. संभावना है कि ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए हों या फिर स्पीड कम की हो, जिसके चलते रोडवेज बस ट्रक में घुस गई. दुर्घटनास्थल पर बस के टायरों के घसीटने के निशान भी हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की होगी.
पढ़ें: राजस्थान: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
इस दुर्घटना में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ तहसील का रहने वाला सुरेश कंडारा है. उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त तो हुई है. जबकि अन्य घायलों में 10 वर्षीय शौर्य अग्रवाल, रामधन कंडारा, संगीता जैन, प्रेम नारायण, संतोष अग्रवाल घायल हुई हैं. जिनका एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.