बूंदी. शहर का पंचकर्म विशिष्टता केंद्र अपने 4 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है. पिछले 48 महीनों से वर्तमान स्वरूप में संचालित पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में अब तक देश के 11 राज्यों के 44000 से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है. मेडिकोट्यूरिज्म के तहत 25 देशों के 252 विदेशी रोगियों का पंचकर्म उपचार भी किया जा चुका है.
पीएमओ और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य समिति और भामाशाहों के सहयोग से पिछले 48 महीनों से देश के 11 राज्यों के 44,000 से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है. मेडिकोट्यूरिज्म के तहत 25 देशों के 252 विदेशी रोगियों का पंचकर्म उपचार भी किया जा चुका है. अपनी विशिष्ट सेवाओं और जटिल, जीर्ण और कष्ट साध्य रोगों से पीड़ित रोगियों को प्रभावी और त्वरित राहत प्रदान करने के चलते बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र ने पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है.
पढ़ें : एलर्जिक और धूम्रपान की लत है तो इस मौसम में रहे सतर्क, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी
आज से शिविर का शुभारंभ : पंचकर्म विशिष्टता केंद्र के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में शनिवार 16 दिसम्बर को 7 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेश चंद जैन और आरोग्य समिति के सभी पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.