बूंदी. माटुंदा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर चेतराम वर्मा के परिवार के लोगों ने राम राज वर्मा पर प्राणघातक हमला कर दिया था. जिसे गंभीर घायल हालत में बूंदी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां पर उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण उसे उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया. जहां पर भी घायल राम राज की हालत में सुधार नहीं होने की वजह से चिकित्सकों ने उपचार के लिए उसे जयपुर रैफर कर दिया.
जहां पर जयपुर में राम राज की उपचार के दौरान मौत हो गई. घायल रामराज के उपचार के दौरान हुई मौत की सूचना पाकर बूंदी से सदर थाना पुलिस जयपुर के लिए रवाना हो गई है. उधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि सदर थाना पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है. जबकि सदर थाना पुलिस ने चेतराम वर्मा सहित एक अन्य आरोपी को डिटेन कर लिया है.
पढ़ें : #JeeneDo : बाप-बेटे पर नाबालिग रिश्तेदार के साथ यौन शोषण का आरोप, Pocso Act में मामला दर्ज
सदर थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि मामले में पारदर्शिता पूर्व कार्रवाई की जा रही है और अब राम राज की उपचार के दौरान मौत होने के बाद आईपीसी की धारा 302 और मुकदमे में जोड़ दी जाएगी. मामले का अनुसंधान जारी है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के पोस्टमार्टम का मामला जयपुर में प्रक्रियाधीन चल रहा था.