केशवरायपाटन (बूंदी). जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. बीती रात क्षेत्र के ठीकरिया चारणान गांव में खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से आग लग गई. इस आग ने 100 बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर खाक कर दिया.
जानकारी के अनुसार केशवरायपाटन क्षेत्र के ठीकरिया चारणान गांव में खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से निकली चिंगारी नीचे गिरी. जिसने धीरे-धीरे विकराल आग का रूप ले लिया. ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो खेतों की तरफ भागे और दमकल को सूचना दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.
पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
दमकल और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 100-150 बीघा फसल आग की चपेट में आ चुकी थी. इस तरह फसल की बर्बादी देखकर किसानों की आंखों में आंसू छलक पड़े. ये घटना आधी रात की है. किसानों की तैयार फसल जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.