ETV Bharat / state

बूंदी एसीबी ने भू अभिलेख निरीक्षक को किया ट्रैप, आरोपी पीड़ित के घर पर ही लेने पहुंच गया रिश्वत - Rajasthan Crime News

बूंदी एसीबी (Bundi ACB) ने 3 हजार की रिश्वत लेते बराना तहसील के भू अभिलेख निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से कृषि भूमि पर कब्जा दिलवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तार भू अभिलेख निरीक्षक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Bundi ACB, Bundi News
बूंदी में भू अभिलेख निरीक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 2:47 PM IST

बूंदी. ACB ने भू अभिलेख निरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी श्योजीराम मीणा घाट का बराना तहसील में भू अभिलेख निरीक्षक पद पर कार्यरत है. उसने भूमि का कब्जा दिलवाने और अप्रार्थी को पाबंद करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

यह कार्रवाई ACB बूंदी के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में की गई है. ACB के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि 1 जुलाई को परिवादी सत्यनारायण राठौड़ ने बूंदी एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि कृषि भूमि पर कब्जा दिलवाने और प्रार्थी गण को पाबंद करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है. आरोपी भू अभिलेख निरीक्षक ने इस पूरे प्रकरण में 30 हजार की रिश्वत मांगी थी.

बूंदी में भू अभिलेख निरीक्षक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें. आय से अधिक संपत्ति का मामला: 3 अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर ACB का सर्च पूरा, करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा

उक्त मामले में कुछ दिन पहले परिवादी ने आरोपी श्योजी राम को 27 हजार प्रथम किश्त के रूप में दे दिए. दूसरी किश्त देने की बारी आई तो परिवादी ने बूंदी एसीबी को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद बूंदी एसीबी (Bundi ACB) की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपी श्योजी राम मीणा को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. श्योजी राम मीणा पीड़ित सत्यनारायण राठौड़ के घर पर ही रिश्वत लेने स्टेशन रोड बाटम लेबल लाखेरी पहुंच गया.

शनिवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश

मामले में एसीबी ने रिश्वत की राशि बरामद कर ली है. ACB आरोपी को गिरफ्तार कर बूंदी एसीबी टीम कार्यालय लेकर पहुंची, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. उक्त आरोपी को शनिवार को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बूंदी. ACB ने भू अभिलेख निरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी श्योजीराम मीणा घाट का बराना तहसील में भू अभिलेख निरीक्षक पद पर कार्यरत है. उसने भूमि का कब्जा दिलवाने और अप्रार्थी को पाबंद करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

यह कार्रवाई ACB बूंदी के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में की गई है. ACB के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि 1 जुलाई को परिवादी सत्यनारायण राठौड़ ने बूंदी एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि कृषि भूमि पर कब्जा दिलवाने और प्रार्थी गण को पाबंद करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है. आरोपी भू अभिलेख निरीक्षक ने इस पूरे प्रकरण में 30 हजार की रिश्वत मांगी थी.

बूंदी में भू अभिलेख निरीक्षक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें. आय से अधिक संपत्ति का मामला: 3 अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर ACB का सर्च पूरा, करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा

उक्त मामले में कुछ दिन पहले परिवादी ने आरोपी श्योजी राम को 27 हजार प्रथम किश्त के रूप में दे दिए. दूसरी किश्त देने की बारी आई तो परिवादी ने बूंदी एसीबी को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद बूंदी एसीबी (Bundi ACB) की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपी श्योजी राम मीणा को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. श्योजी राम मीणा पीड़ित सत्यनारायण राठौड़ के घर पर ही रिश्वत लेने स्टेशन रोड बाटम लेबल लाखेरी पहुंच गया.

शनिवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश

मामले में एसीबी ने रिश्वत की राशि बरामद कर ली है. ACB आरोपी को गिरफ्तार कर बूंदी एसीबी टीम कार्यालय लेकर पहुंची, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. उक्त आरोपी को शनिवार को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.