बूंदी. एसीबी टीम ने रविवार को एक चिकित्सक को ऑपरेशन करने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी चिकित्सक ने कोटा के लाडपुरा निवासी पीड़ित लोकेश मीणा से ऑपरेशन करने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी.
जिसके बाद चिकित्सक ओम प्रकाश को रविवार सुबह बूंदी एसीबी टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक मेडिकल संचालक सहित गिरफ्तार किया. इस मामले में बूंदी एसीबी ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए कोटा महावीर नगर थर्ड में आरोपी चिकित्सक के घर में तलाशी ली, जहां आरोपी के परिजन मौजूद थे.
कोटा एसीबी की मदद से टीम ने घर की छानबीन की तो टीम को घर से 54 हजार रुपये नगद मिले. वहीं, कुछ संपत्ति के कागज भी मिले हैं जो टोंक और जयपुर के बताए जा रहे हैं. ऐसे में सभी को एसीबी की टीम ने जब्त कर लिया है. जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी का देवली में एक ओजस हॉस्पिटल भी है, जिस का संचालन खुद आरोपी चिकित्सक करता है.
पढ़ें- डूंगरपुर: लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलासा
साथ ही ये बात भी सामने आई है कि सरकारी अस्पताल के आए मरीजों पर चिकित्सक अपने हॉस्पिटल में इलाज कराने का दबाव बनाता है. ऑपरेशन करने की बात पर रिश्वत लेने का खुलासा एसीबी की टीम ने किया है. बता दें कि 2016 में भी आरोपी ओम प्रकाश मरीज से रिश्वत लेने के मामले में ट्रैप हो चुका है.
वहीं, बूंदी में फिर से पीड़ित मरीजों से उसने रिश्वत का खेल शुरू किया. लेकिन इस बार फिर एसीबी ने चिकित्सक के अरमानों पर पानी फेर दिया. फिलहाल आरोपी चिकित्सक बूंदी एसीबी की गिरफ्त में है और सोमवार को उसे एसीबी कोर्ट में पेश करेगी. जहां पर आरोपी की रिमांड पुलिस की ओर से ली जा सकती है.