बूंदी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को केशोरायपाटन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक और गार्ड को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बूंदी एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई परिवादी हरिराज सिंह की शिकायत पर की.
पुलिस उपाधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने बताया कि सुवासा गांव निवासी फरियादी हरिराज सिंह ने शिकायत दी थी कि बलकासा, बालोद और हिंगोनिया में उसकी 3 लाइसेंसी शराब की दुकानें हैं. उन्होंने बताया कि दुकान के पास में ही अवैध शराब का ठेका चल रहा है. मेरे लाइसेंस दुकानों को नियमित रूप से संचालित करने और अवैध शराब ठेके को बंद करने की एवज में केशोरायपाटन आबकारी अधिकारी शिव प्रताप ने 15 हजार रुपए प्रति महीने रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में 3 अधिकारियों के 10 ठिकानों पर ACB का छापा
सोमानी ने बताया कि पिछले 7 महीने में परिवादी ने आरोपी को 1.10 लाख रुपए दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार आरोपी ने परिवादी को 10 हजार रुपए लेकर केशोरायपाटन स्थित नहर के पास बुलाया. इसके बाद एसीबी ने गुरुवार को मामले का सत्यापन करवाया और शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक के गार्ड को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद एसीबी की टीम ने गार्ड के माध्यम से आबकारी निरीक्षक को बूंदी बुलाया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक सोमानी ने बताया कि आरोपी आबकारी निरीक्षक शिव प्रताप को राउंडअप कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. टीम ने कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक की एक कार को भी जब्त किया है. वहीं, शनिवार को एसीबी कोर्ट में आरोपियों को पेश किया जाएगा.