ETV Bharat / state

बूंदी: मोक्ष कलश बस सेवा से 52 अस्थियों को विसर्जन के लिए भेजा हरिद्वार, अब तक 100 विसर्जित - अस्थि कलश पहुंचे हरिद्वार

बूंदी से मोक्ष कलश बस सेवा की अब तक 8 बसें रवाना हो चुकी है. इस सेवा के तहत अब तक हरिद्वार जाकर 100 दिवगंतों के अस्थि का विसर्जन किया जा चुका है. इसके साथ ही इस सेवा से दिवगंतों के परजनों को हरिद्वार ले जाया जा रहा है और पुन: वापस लाया भी जा रहा है.

बूंदी समाचार, bundi news
52 अस्थि कलश को भेजा गया हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:09 PM IST

बूंदी. लॉकडाउन में अपने को खो चुके परिजनों के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ी राहत देने की कोशिश की है. इसके लिए सरकार की ओर से मोक्ष कलश बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिसके तहत दिवगंतों के अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जन करने का सिलसिला अब तक जारी है. इस सेवा के तहत अब तक 8 बसें बूंदी से हरिद्वार के लिए रवाना की जा चुकी है. वहीं, इस पुण्य कार्य में कई सामाजिक संस्थाएं परिजनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी करवा रही हैं.

52 अस्थि कलश को भेजा गया हरिद्वार

शनिवार को रवाना हुई बस से 52 दिवंगतों के अस्थि लेकर परिजन बस स्टैंड पहुंचे, जहां सभी की स्क्रीनिंग करवाई गई. वहीं, महात्मा गांधी दर्शन समिति की ओर से सभी की पूजा-अर्चना एवं खाने की व्यवस्था करवाई गई है और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बस में बैठा कर रवाना करवाया.

पढ़ें- बूंदी में गर्मी से हाल बेहाल, उमस ने लोगों के छुड़ाए पसीने

मुख्य प्रबंधक विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि अब तक बूंदी से 8 बसें रवाना करवाई जा चुकी है, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की ओर से तय किए गए मापदंडों का ध्यान रखते हुए सभी परिजनों को बैठाया जा रहा है और आवेदन आने पर बसों को भी लगाया जा रहा है. जिस तरह से आवेदन आते जाएंगे, उसी तरह से बस लगाकर सेवा का काम किया जाएगा. वहीं, बूंदी में अब तक 100 अस्थियों को बस से पहुंचा कर विसर्जन करने का काम किया जा चुका है.

बूंदी. लॉकडाउन में अपने को खो चुके परिजनों के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ी राहत देने की कोशिश की है. इसके लिए सरकार की ओर से मोक्ष कलश बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिसके तहत दिवगंतों के अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जन करने का सिलसिला अब तक जारी है. इस सेवा के तहत अब तक 8 बसें बूंदी से हरिद्वार के लिए रवाना की जा चुकी है. वहीं, इस पुण्य कार्य में कई सामाजिक संस्थाएं परिजनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी करवा रही हैं.

52 अस्थि कलश को भेजा गया हरिद्वार

शनिवार को रवाना हुई बस से 52 दिवंगतों के अस्थि लेकर परिजन बस स्टैंड पहुंचे, जहां सभी की स्क्रीनिंग करवाई गई. वहीं, महात्मा गांधी दर्शन समिति की ओर से सभी की पूजा-अर्चना एवं खाने की व्यवस्था करवाई गई है और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बस में बैठा कर रवाना करवाया.

पढ़ें- बूंदी में गर्मी से हाल बेहाल, उमस ने लोगों के छुड़ाए पसीने

मुख्य प्रबंधक विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि अब तक बूंदी से 8 बसें रवाना करवाई जा चुकी है, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की ओर से तय किए गए मापदंडों का ध्यान रखते हुए सभी परिजनों को बैठाया जा रहा है और आवेदन आने पर बसों को भी लगाया जा रहा है. जिस तरह से आवेदन आते जाएंगे, उसी तरह से बस लगाकर सेवा का काम किया जाएगा. वहीं, बूंदी में अब तक 100 अस्थियों को बस से पहुंचा कर विसर्जन करने का काम किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.