बूंदी. जिले की जैतसागर और नवल सागर झील में फिर से खुशियां लौटने वाली हैं. दोनों मनोहरी झीलों में बोटिंग शुरू करवाई जाएगी. अच्छी बरसात होने से दोनों झीले लबालब हैं. इनका लेवल मेंटेन करने के लिए पानी की निकासी करवाई जा रही है. प्रकृति की गोद में बसी दोनों झीलों का सौंदर्य अलौकिक है. पर्यटक झीलों को देखकर रोमांचक होते हैं. नवल सागर झील में तो अगले माह से ही बोटिंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए नगर परिषद के सभापति ने 2 साल पहले पीपीपी मोड़ पर बोटिंग कराने के लिए कोटा की एक एजेंसी को ठेका दिया था. इस तरह जैतसागर झीले में बोटिंग के लिए वाइल्ड लाइफ को बोट खरीदनी हैं इसके लिए टेंडर होने हैं. उम्मीद है कि 1 अक्टूबर से जैतसागर झील और नवल सागर झील में बोटिंग शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: अजमेरः मामूली कहासुनी के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या
वहीं पर्यटन विकास समिति की बैठक में यह मुद्दा उठा तो वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों को समिति द्वारा 10 लाख का बजट स्वीकृत किया गया. जिसमें बोटिंग से लेकर सफाई तक की बात है. ऐसे में अब दोनों झीलों में नगर परिषद को इस 1 माह के अंदर अंदर सफाई करवानी है. वहीं नवलसागर झील में तो निजी एजेंसी बोटिंग शुरू करवा रही है, तो जैतसागर झील में वन विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर बोटिंग शुरू करवा रहे हैं. दोनों का एक ही मकसद है कि 1 अक्टूबर तक यह बोटिंग शुरू हो जाए जिससे बूंदी को एक नया कीर्तिमान मिल सके और दोनों झीलों का विकास हो सके साथ ही पर्यटन में चार चांद लग सके.