ETV Bharat / state

बूंदी में हो रही पक्षी गणना में 52 प्रजातियों के पक्षी आए नजर - बूंदी में प्रवासी पक्षी

बूंदी में हो रही पक्षियों की गणना में बर्धालेसर विसलिंग डक, स्पून बिल ,समुद्री पक्षी समेत 52 तरह की प्रजातियों के पक्षी नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 4:24 PM IST

बूंदी. जिले में जनवरी के माह में एशियन वाटर बर्ड सेन्सस के लिए पक्षियों की गणना की जा रही है. इसको लेकर जिले के बरधा बांध में अधिकारियों की देख-रेख में पर्यावरण प्रेमी एवं जीवविज्ञानी द्वारा पक्षियों की गणना की जा रही है.

उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ और सहायक उप वन संरक्षक संजय शर्मा ने बताया कि एशियन वाटर बर्ड सेन्सस के लिए हो रही पक्षी गणना के तहत बूंदी के बरधा बांध में पर्यावरण प्रेमी विट्ठल सनाढ्य, जीवविज्ञानी प्रवीण कुमार, भरत कुमार, राहुल सोनी की ओर से पक्षियों की गणना की गई. जिसमें बरधा बांध में प्रवासी पक्षियों समेत कुल 52 प्रजातियों के पक्षी नजर आए.

इसे भी पढ़ें-राजस्थानः घटती संख्या पर जताई चिंता, कल 200 से अधिक देशों के बर्ड वॉचर एक साथ करेंगे पक्षी गणना

कई प्रवासी पक्षी आए नजर : पक्षी गणना के दौरान बरधा बांध पर 52 प्रजातियों के पक्षी देखे गए, जिसमें 9 सारस क्रेन, 60-70 फ्लेमिंगो, 10 पेलीकन, स्टोरक, गूज, स्पून बिल, लेसर विसलिंग डक, गल पक्षी यानी समुद्री पक्षी सहित कई प्रवासी पक्षी नजर आए. उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि पूरे एशिया में विदेशी परिंदों की गणना जनवरी माह तक संपन्न की जाती है. सर्दी के मौसम में जहां एक ओर पानी की उपलब्धता रहती है, तो वहीं प्रवासी पक्षी भी यहां आते हैं, जो बाद में गर्मी शुरू होने पर अपने मूल स्थान पर वापस लौट जाते हैं. पक्षियों की गणना के कार्य में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, सचिव देवराज गुर्जर, और रेंजर रूपाराम सहित कई लोगों का सहयोग रहा.

बूंदी. जिले में जनवरी के माह में एशियन वाटर बर्ड सेन्सस के लिए पक्षियों की गणना की जा रही है. इसको लेकर जिले के बरधा बांध में अधिकारियों की देख-रेख में पर्यावरण प्रेमी एवं जीवविज्ञानी द्वारा पक्षियों की गणना की जा रही है.

उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ और सहायक उप वन संरक्षक संजय शर्मा ने बताया कि एशियन वाटर बर्ड सेन्सस के लिए हो रही पक्षी गणना के तहत बूंदी के बरधा बांध में पर्यावरण प्रेमी विट्ठल सनाढ्य, जीवविज्ञानी प्रवीण कुमार, भरत कुमार, राहुल सोनी की ओर से पक्षियों की गणना की गई. जिसमें बरधा बांध में प्रवासी पक्षियों समेत कुल 52 प्रजातियों के पक्षी नजर आए.

इसे भी पढ़ें-राजस्थानः घटती संख्या पर जताई चिंता, कल 200 से अधिक देशों के बर्ड वॉचर एक साथ करेंगे पक्षी गणना

कई प्रवासी पक्षी आए नजर : पक्षी गणना के दौरान बरधा बांध पर 52 प्रजातियों के पक्षी देखे गए, जिसमें 9 सारस क्रेन, 60-70 फ्लेमिंगो, 10 पेलीकन, स्टोरक, गूज, स्पून बिल, लेसर विसलिंग डक, गल पक्षी यानी समुद्री पक्षी सहित कई प्रवासी पक्षी नजर आए. उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि पूरे एशिया में विदेशी परिंदों की गणना जनवरी माह तक संपन्न की जाती है. सर्दी के मौसम में जहां एक ओर पानी की उपलब्धता रहती है, तो वहीं प्रवासी पक्षी भी यहां आते हैं, जो बाद में गर्मी शुरू होने पर अपने मूल स्थान पर वापस लौट जाते हैं. पक्षियों की गणना के कार्य में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, सचिव देवराज गुर्जर, और रेंजर रूपाराम सहित कई लोगों का सहयोग रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.