केशवरायपाटन (बूंदी). कापरेन नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गठित जागरूकता दल द्वारा भाेजन के पैकेट वितरण का कार्यक्रम मंगलवार काे 13वें दिन भी जारी रहा. इस दाैरान पूर्व जिला प्रमुख और केशवरायपाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राकेश बाेयत भी यहां पहुंचे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से काेराेना वायरस संक्रमण के दाैरान अपनी सेवाएं दे रहे अधिकारियाें और कर्मचारियाें का उनके कार्यस्थल पर जाकर उनका सम्मान किया गया. इस दाैरान कापरेन थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश नामा, नगरपालिका के अधिषाशी अधिकारी नरेश राठाैड़, कस्बे के सभी समाचार पत्राें के संवाददाता और महामारी के नियंत्रण में अपनी सराहनीय सेवा दे रहे सभी सफाई कर्मचारियाें का सम्मान किया गया.
पढ़ें- गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट
बाेयत ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी बिना कुछ परवाह किये जनता की रक्षा हेतु विपरित हालाताें में भी सराहनीय सेवा दे रहे हैं. बाेयत ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशाें का पूरा पालन करें.
पढ़ें- स्पेशल: महिला योद्धाओं के कोरोना से दो-दो हाथ! गांव के हर व्यक्ति के लिए बना रहीं मास्क
इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने बताया कि हाड़ौती में काेराेना के संक्रमण काे देखते हुए फिलहाल भाेजन वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस दाैरान कांग्रेस अध्यक्ष राजपाल शर्मा, कांग्रेस नेता विजय बहादुर सिंह, साैरभ गाैतम, मनाेज शर्मा, शेलू चाैधरी, सुमन,रमेश सेन,अशफाक नियाजी, मुकेश मीना माैजूद रहें.