केशवरायपाटन (बूंदी). रेबारपुरा ग्राम पंचायत के ठीकरी निवासी बाबूलाल मीणा कोटा आरके पुरम थाने में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से रविवार को बाबूलाल मीणा की मौत हो गई थी. जिसके बाद सोमवार सुबह पैतृक गांव ठीकरी में मेज नदी किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.
जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे. साथ ही कोटा और बूंदी पुलिस का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा. जिन्होंने पुष्पचक्र और गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को सलामी दी. मृतक के पुत्र शुभम मीणा ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी.
सुबह कोटा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, महिला पुलिस डीएसपी कल्पना सौलंकी, एडिशनल एसपी मय जाप्ता कोटा से शव लेकर पैतृक गांव ठीकरी पहुंचे. बूंदी एसपी शिवराज मीणा, लाखेरी एसडीएम प्रमोद कुमार, लाखेरी डीएसपी घनश्याम वर्मा, गेण्डोली थानाधिकारी विजय सिंह, देइखेड़ा पुलिस स्टाफ, लाइन पुलिस से जाप्ता पहले से ही तैनात था. कोटा बूंदी दोनों जगह से गॉर्ड भी पहुंचे और गमगीन माहौल में गॉर्ड ऑफ ऑनर और सलामी देकर अंतिम संस्कार करवाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें. कोटा: बूंदी जिले में अवैध खनन कर रहे लोगों ने कार्रवाई करने गई कोटा पुलिस को खदेड़ा, Video Viral
मृतक एएसआई बाबूलाल के चाचा रिटायर्ड पुलिस जवान श्रीनारायण मीणा ने बताया कि बाबूलाल कोटा में विभिन्न थाना क्षेत्र में सेवारत रहे थे. आरके पुरम थाने से पहले वे महावीर नगर थाने में रहे. उनके परिवार में पत्नी, चार पुत्रियां और सबसे छोटा बेटा है. जिनमें दो पुत्रियों का विवाह हो गया.
एएसआई की मौत की सूचना पर गांव में मातम...
रविवार की रात को ही मौत की खबर क्षेत्र में फैल गई तो परिवार में कोहराम मच गया. सुबह घर पर महिलाएं शव आने के इंतजार में रोना पीटना करती रहीं, लेकिन शव सीधा अंत्येष्टि स्थल पर ले जाया गया.