नैनवां (बूंदी). उपखंड क्षेत्र में पंचायत परिसर के अंदर लगे पीएम नरेंद्र मोदी के ग्राम ज्योति योजना के होर्डिंग में पीएम के फोटो पर अज्ञात जनों की ओर से छेड़छाड़ की गई है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिला कलेक्टर को पीएम के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
वहीं दूसरी ओर रजलावता सरपंच की ओर से नैनवां थाने में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ पीएम के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दी गई है. जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाचं शुरू कर दी है.
पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
भाजपा जिला महामंत्री ने बताया की असामाजिक तत्वों द्वारा पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से आहत होकर जिस प्रकार से पीएम के फोटो से छेड़छाड़ की गई वह निन्दनीय है. अगर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जायगा.