बूंदी. श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर-घर पहुंचाने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश, मंदिर चित्र व आमंत्रण पत्र हर घर पहुंचाए जाएंगे. इन्हें घर-घर पहुंचाने का जिम्मा विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल को सौंपा गया है, जिसके कार्यकर्ता 1 जनवरी से 10 जनवरी तक जिले के सभी गांवों में प्रत्येक हिन्दू घर तक पहुंचाएंगे.
हर घर पहुंचेगा अक्षत कलश : रविवार को भीलवाड़ा के श्री सेवा हरि धाम में अभियान को लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समिति की बैठक संपन्न हुई. इसमें अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की पूजा-अर्चना कर आमंत्रण पत्र व मंदिर के चित्र का विमोचन किया गया. इस दौरान चित्तौड़ प्रांत के सभी जिले से आए जिला मंत्रियों को प्रांत पदाधिकारियों व संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश, मंदिर चित्र व आमंत्रण पत्र सौपे गए. इस बैठक में विहिप जिला मंत्री संजय नागर ने बूंदी जिलें में वितरित होने वाले पूजित अक्षत कलश मंदिर चित्र व आमंत्रण पत्र को प्राप्त किया और बूंदी लेकर आए.
इसे भी पढ़ें - प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : भूतल पर विराजेंगे रामलला, प्रथम तल पर सजेगा राम दरबार
जिला मंत्री संजय नागर व जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कांत राठौड़ ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर-घर पहुंचाया जाएगा. जिले के 10 प्रखंड़ों के 872 गांवों के प्रत्येक हिन्दू परिवार तक इन पूजित अक्षत कलश, मंदिर चित्र व आमंत्रण पत्रों को पहुंचाने का संगठन के कार्यकर्ता करेंगे.
जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कांत राठौड़ ने बताया कि आगामी जिला बैठक में योजना बना कर इन पूजित अक्षत कलश, मंदिर चित्र व आमंत्रण पत्रों को सभी प्रखंड़ों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सौंपा जाएगा. वहीं, जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कांत राठौड़ ने बताया कि आगामी जिला बैठक में योजना बना कर इन पूजित अक्षत कलश, मंदिर चित्र व आमंत्रण पत्रों को सभी प्रखंड़ों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सौंपा जाएगा.