ETV Bharat / state

बूंदीः विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका - पीहर पक्ष जताई हत्या आशंका

बूंदी के केशवरायपाटन में शुक्रवार शाम को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार मृतका कमलेश बाई की मौत हो गई थी. जिसका परिजनों ने पीहर पक्ष को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया था.

woman dies in suspicious condition, पीहर पक्ष जताई हत्या आशंका
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:36 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). देहीखेडा थाना क्षेत्र के गोहाटा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने बिना किसी को सूचना के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक महिला सहित चार जनों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. जिसकी जांच लाखेरी डीएसपी घनश्याम वर्मा करेंगे.

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

जानकारी के अनुसार मृतका कमलेश बाई उर्फ भूरी की गुरुवार दोपहर को मौत हो गई थी. परिजनों ने पीहर पक्ष और पुलिस को बिना सूचना दिए ही गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद मृतका के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि कमलेश की शादी पांच साल पहले गोहाटा निवासी राकेश के साथ हुई थी.

पढ़ेंः जन आंदोलन की निचले स्तर तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री

शुरू से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर कमलेश के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते रहे थे, कई बार उसने पीहर में भी यह बात बताई, इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. जिसे दो साल पहलें में पीहर ले आए. जिसके बाद अभी कुछ दिनों पहले ही समाज के लोगों की समझाइश पर ससुराल गई. वहीं बीते गुरुवार को कमलेश के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मार डाला और सबूत मिटाने की गरज से बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया.

केशवरायपाटन (बूंदी). देहीखेडा थाना क्षेत्र के गोहाटा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने बिना किसी को सूचना के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक महिला सहित चार जनों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. जिसकी जांच लाखेरी डीएसपी घनश्याम वर्मा करेंगे.

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

जानकारी के अनुसार मृतका कमलेश बाई उर्फ भूरी की गुरुवार दोपहर को मौत हो गई थी. परिजनों ने पीहर पक्ष और पुलिस को बिना सूचना दिए ही गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद मृतका के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि कमलेश की शादी पांच साल पहले गोहाटा निवासी राकेश के साथ हुई थी.

पढ़ेंः जन आंदोलन की निचले स्तर तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री

शुरू से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर कमलेश के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते रहे थे, कई बार उसने पीहर में भी यह बात बताई, इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. जिसे दो साल पहलें में पीहर ले आए. जिसके बाद अभी कुछ दिनों पहले ही समाज के लोगों की समझाइश पर ससुराल गई. वहीं बीते गुरुवार को कमलेश के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मार डाला और सबूत मिटाने की गरज से बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.