ETV Bharat / state

3 महीने बाद भी दुष्कर्मी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 5 हजार का इनाम किया घोषित - rajasthan news

बूंदी पुलिस ने 3 महीने से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. आरोपी पर अपनी एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है. प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा की फटकार के बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपी पर इनाम घोषित किया.

bundi news,  rajasthan news
बूंदी में रेप
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:52 PM IST

बूंदी. 3 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं आईटी एक्ट मामले में आरोपी निजी स्कूल संचालक व कोचिंग संचालक आरिफ अंसारी को पुलिस पकड़ नहीं पायी है. प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा की फटकार के बाद बूंदी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम घोषित कर दिया है. पीड़िता के परिजन मंत्री से गिरफ्तारी की मांग व न्याय के लिए गुहार लगाने के लिए पहुंचें थे. तभी मंत्री ने आरोपी दुष्कर्मी की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए थे और गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने के लिए कहा था.

पढ़ें: सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन गिरफ्तार

बूंदी एसपी शिवराज मीणा ने इनाम घोषित करते हुए बताया कि उक्त आरोपी शहर के गुरु नानक कॉलोनी में एक कोचिंग व निजी स्कूल संचालित करता है. जिस पर उसी के संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही एक छात्रा ने 2 साल तक दुष्कर्म किए जाने वह उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर महिला थाने पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व आईटी एक्ट की धारा के तहत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया.

बता दें कि इस मामले में जांच महिला थाना पुलिस बूंदी द्वारा की जा रही है. लेकिन बूंदी महिला थाने ने इस मामले में ढिलाई क्यों बढ़ती हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन पीड़िता के परिजन लगातार उच्च अधिकारियों व मंत्रियों से संपर्क साध कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं.

बूंदी. 3 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं आईटी एक्ट मामले में आरोपी निजी स्कूल संचालक व कोचिंग संचालक आरिफ अंसारी को पुलिस पकड़ नहीं पायी है. प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा की फटकार के बाद बूंदी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम घोषित कर दिया है. पीड़िता के परिजन मंत्री से गिरफ्तारी की मांग व न्याय के लिए गुहार लगाने के लिए पहुंचें थे. तभी मंत्री ने आरोपी दुष्कर्मी की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए थे और गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने के लिए कहा था.

पढ़ें: सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन गिरफ्तार

बूंदी एसपी शिवराज मीणा ने इनाम घोषित करते हुए बताया कि उक्त आरोपी शहर के गुरु नानक कॉलोनी में एक कोचिंग व निजी स्कूल संचालित करता है. जिस पर उसी के संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही एक छात्रा ने 2 साल तक दुष्कर्म किए जाने वह उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर महिला थाने पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व आईटी एक्ट की धारा के तहत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया.

बता दें कि इस मामले में जांच महिला थाना पुलिस बूंदी द्वारा की जा रही है. लेकिन बूंदी महिला थाने ने इस मामले में ढिलाई क्यों बढ़ती हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन पीड़िता के परिजन लगातार उच्च अधिकारियों व मंत्रियों से संपर्क साध कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.