केशवरायपाटन (बूंदी). जीएसटी टीम ने बुधवार को इंदरगढ़ कस्बे में नगर पालिका अध्यक्ष बृजमोहन गर्ग के ठिकानों पर छापेमारी की. पिछले कुछ समय से इंद्रगढ़ नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ जीएसटी के दस्तावेजों में गड़बड़झाले की शिकायतें आ रहीं थीं. जिसके बाद कोटा जीएसटी की टीम ने पालिकाध्यक्ष के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की.
टीम छापेमारी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अभी नहीं दे रही है. जब मीडिया ने टीम की अधिकारी अनुराधा सक्सेना से इस कार्रवाई की डिटेल जाननी चाही तो उन्होंने शाम तक इंतजार करने की बात कही. जानकारी के अनुसार जीएसटी डिपार्टमेंट कोटा वृत्त आयुक्त आराधना सक्सेना के निर्देशन में करीब पन्द्रह लोगों की टीम गर्ग के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर सर्वे का काम कर रही है.
बृजमोहन गर्ग किराना, तंबाकू, पान मसाला, शक्कर के बड़े व्यापारी माने जाते हैं. इनका कारोबार बूंदी जिले से लेकर सवाईमाधोपुर तक फैला हुआ है. इस सर्वे के दौरान टीम ने जानकी होटल, दुकानों, गोदामों और आवास पर भी पड़ताल की. यह कार्यवाही जीएसटी कर चोरी के संदेह के आधार पर की जा रही है. टीम में दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं. कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त भरत सिंह हाडा सहित कोटा-बूंदी के अधिकारी मौजूद हैं. टीम की तरफ से अभी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है.