बूंदी. एसीबी ने रिश्वत के एक मामले में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटवारी और कानूनगो को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर तहसील के ईटुंडा गांव में पटवारी व कानूनगो को ₹11000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बूंदी एसीबी टीम को भोपाल सिंह पुत्र सूरजमल जाति मीणा निवासी हनुमान नगर तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा ने एक रिपोर्ट पेश की थी कि ईटुंडा गांव में कृषि भूमि में चारदीवारी करने की एवज में पटवारी व कानूनगो द्वारा ₹25000 की रिश्वत राशि मांगी जा रही है.
इस पर बूंदी एसीबी ने भौतिक सत्यापन करवाया. इस दौरान ₹15000 में सौदा तय हुआ. गुरुवार को एसीबी टीम ने पटवार घर ग्राम ईटुंडा तहसील पहुंची. जहां पर ₹11000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी बृजमोहन मीणा व कानूनगो गंगाराम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि कृषि भूमि की पत्थरगढी़ करने की एवज में दोनों आरोपियों द्वारा ₹25000 की रिश्वत मांगी गई थी. बाद में 15000 रुपए में सौदा तय हुआ. 21 जून को परिवादी ने उसी समय ₹4000 रिश्वत दी थी. गुरुवार को 11000 रुपए देने के दौरान एसीबी ने यह कार्रवाई की.