नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां उपखंड मे लॉकडाउन के चलते जहां शराब ठेके बंद है. वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र में शराब ठेके बंद होने का पुरा फायदा उठाते हुए शराब माफियाओं ने गांव में अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां शुरु कर दी है. इस दौरान क्षेत्र के करीब 6 से अधिक गांवों में हथकढ़ शराब की भट्टियां लगाकर शराब निकालने ओर बेचने की लगातार शिकायतें आने पर कार्रवाई की गई. पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई में लगभग 80 लीटर शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही लगभग 5 हजार लीटर से भी अधिक वाश नष्ट किया गया है.
इस दौरान आबकारी विभाग और पुलिस के जाप्ते को देखकर इन गांवों में अफरा-तफरी मच गई. अचानक हुई इस कार्रवाई से लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान एक आरोपी खानिका निवासी रामस्वरूप बंजारा को पुलिस ने धर-दबोचा और उसे राजस्थान आबकारी एक्ट 1950 की धारा 16/54 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- बूंदी में तीन चिन्हित जगह पर होगा रैंडम सैंपलिंग का कार्य
बता दें कि देई थाना क्षेत्र के मोड़सा पंचायत सरपंच जनता बाई ने पंचायत के गांवों में हथकढ़ शराब बनाने और बेचने की शिकायत तहसीलदार को ज्ञापन देकर की थी, जिस पर पर कार्रवाई करते हुए पंचायत के इन गांवों में दबिश देकर अवैध शराब की भट्टियों सहित शराब बनाने के काम में लिए जा रहे उपकरण जब्त किए गए. वहीं, आबकारी अधिकारी मनोज कुमार बिस्सा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में नैनवां आबकारी निरीक्षक माधाराम मेघवाल, आबकारी निरीक्षक राहुल शर्मा, नैनवां प्रहराधिकारी आबकारी विरोधक दल रामसहाय नारेडा, देई थानाधिकारी राजेश मीना समेत कई उपस्थित रहे.