ETV Bharat / state

बूंदी में पंचायती राज चुनाव के नामांकन का चौथा दिन , 71 नामांकन दाखिल - बूंदी पंचायत चुनाव नामाकंन चौथा दिन

बूंदी में पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के तहत नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं इस प्रक्रिया के चौथे दिन जिले में 71 नामांकन दाखिल किए गए हैं. बता दें कि 9 नवंबर को नामाकंन का आखिरी दिन है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में सरगर्मियां तेज हो गई है.

बूंदी पंचायत चुनाव नामाकंन चौथा दिन, Bundi Panchayat election nomination fourth day
पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथा दिन 71 नामांकन दाखिल
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:43 PM IST

बूंदी. जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है. ऐसे में 9 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है, लेकिन अभी तक कांग्रेस या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. जिससे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में गहमागहमी बनी हुई है.

पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथा दिन 71 नामांकन दाखिल

उप निर्वाचन अधिकारी एयू खान ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए 58 और जिला परिषद सदस्य के पद के लिए 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए 13 अभ्यर्थियों ने 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं.

बूंदी पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 9 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं. केशोरायपाटन पंचायत समिति में 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं. इसी तरह तालेड़ा में 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं हिंडोली में दो, नैनवा में तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए हैं.

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए रविवार को अवकाश होने के कारण अब अंतिम दिन 9 नवंबर यानी सोमवार सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक का वक्त बचा है. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और जो नामांकन पत्र आए हैं, उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और सत्यापन में दस्तावेज सही पाए गए, तो उन्हें पास कर दिया जाएगा. वहीं दस्तावेजों में त्रुटि आने पर उन्हें खारिज कर दिया जाएगा.

पढे़ंः अलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

सूत्रों की माने तो 8 नवंबर देर रात्रि को बीजेपी अपनी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची को जारी कर सकती है. जबकि 9 नवंबर आखिरी दिन कांग्रेस सुबह प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर नामांकन भरवा सकती है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की लिस्ट का इंतजार कर रही है और प्रत्याशी अपने नामों को लेकर इंतजार में जुटे हुए हैं.

बूंदी. जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है. ऐसे में 9 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है, लेकिन अभी तक कांग्रेस या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. जिससे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में गहमागहमी बनी हुई है.

पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथा दिन 71 नामांकन दाखिल

उप निर्वाचन अधिकारी एयू खान ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए 58 और जिला परिषद सदस्य के पद के लिए 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए 13 अभ्यर्थियों ने 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं.

बूंदी पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 9 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं. केशोरायपाटन पंचायत समिति में 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं. इसी तरह तालेड़ा में 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं हिंडोली में दो, नैनवा में तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए हैं.

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए रविवार को अवकाश होने के कारण अब अंतिम दिन 9 नवंबर यानी सोमवार सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक का वक्त बचा है. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और जो नामांकन पत्र आए हैं, उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और सत्यापन में दस्तावेज सही पाए गए, तो उन्हें पास कर दिया जाएगा. वहीं दस्तावेजों में त्रुटि आने पर उन्हें खारिज कर दिया जाएगा.

पढे़ंः अलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

सूत्रों की माने तो 8 नवंबर देर रात्रि को बीजेपी अपनी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची को जारी कर सकती है. जबकि 9 नवंबर आखिरी दिन कांग्रेस सुबह प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर नामांकन भरवा सकती है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की लिस्ट का इंतजार कर रही है और प्रत्याशी अपने नामों को लेकर इंतजार में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.