केशवरायपाटन (बूंदी). केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन आ रही जांच रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिससे प्रशासनिक अधिकारियों सहित क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गुरुवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में केशोरायपाटन की तीन महिलाएं संक्रमित पाई गई है, तो लाखेरी शहर में तीन युवक पॉजिटिव आए हैं.
केशवरायपाटन में बीते दिनों पॉजिटिव आए वृद्ध के परिवार से ही तीनों महिलाएं पॉजिटिव आई है, जिन्हें फिलहाल आइसोलेट किया है. वहीं शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को कोविड सेंटर भी खोला गया है.
पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले, कुल आंकड़ा 40 हजार के पार
लाखेरी में बैंक शाखा के सम्पर्क में रहे लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. गुरुवार को शहर के तीन व्यापारी जिनमें दो नयापुरा और एक बस स्टैंड निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर इलाकों को सैनिटाइज करवाया है. वहीं अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए लिया गया है.
प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले...
बता दें कि राजस्थान में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 365 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40,145 हो गई है. साथ ही गुरुवार को 9 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.