बूंदी. जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बता दें कि 3 बाइक सवार गाय को बचाने के चक्कर में विद्युत पोल से टकरा गए, जिसमें एक सवार की दर्दनाक मौत हो गई.वहीं, हादसे में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका बूंदी के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है.
बूंदी के दबलाना थाना इलाके के बालापुरा गांव में तीन बाइक सवार अपने गांव आ रहे थे तभी बीच रास्ते में बालापुरा गांव पहुंचे तो यहां पर अचानक से सामने गाय आ गई. वहीं, बाइक सवार ने गाय को बचाने का प्रयास किया और वह विद्युत पोल पर जाकर टकरा गए. इस हादसे में बाइक चालक मनोज सैनी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 2 लोगों को भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को बूंदी अस्पताल लाया गया. वहीं, मृत युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और दोनों घायलों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.
पढ़ें- तीन वोटर लिस्ट के विश्लेषण के बाद जारी होगी आरसीए चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट
सूचना मिलने पर दबलाना थाना पुलिस भी बूंदी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लिए. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. सूचना पर मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंचे. परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने पर मना कर दिया. पुलिस ने परिजनों को बिना पोस्टमार्टम के ही शव को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.