ETV Bharat / state

बूंदी हादसे में पति-पत्नी और बेटी की गई जान, परिजनों ने सरकार से की ये मांग - Bundi News

बूंदी के लाखेरी में हुए दर्दनाक हादसे में 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 5 घायलों का कोटा में उपचार जारी है. हादसे में बूंदी के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, पति-पत्नी और एक बेटी शामिल है. परिवार ने सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है.

बूंदी बस हादसा , Bundi News
हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:24 PM IST

बूंदी. जिले के लाखेरी की मेज नदी में बुधवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस हादसे में बूंदी के विकास नगर के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.

हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में जीतू उर्फ जितेंद्र, पत्नी सोनिया वर्मा और पुत्री कन्नी उर्फ कनिका की मौत हो गई. घर में अब जितेंद्र वर्मा के पिता बाबूलाल महावर और बड़ी बेटी जिया वर्मा ही बची है. मृतक के बड़े भाई सुरेश पेंटर का कहना है, कि हादसे के बाद सरकार ने 2 लाख रुपए का मुआवजा परिजनों को दिया है.

पढ़ें- बूंदी हादसे पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने मुआवजा बढ़ाने को लेकर सरकार पर बनाया दबाव

मृतक के बड़े भाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मदद की अपील की है. उन्होंने बताया, कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि मुआवजा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए किया जाए. साथ ही घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने बताया, कि मांगों को लेकर वे जिला कलेक्टर को पत्र भी सौंपा है.

ये है मामला...

कोटा के दादावाड़ी से सवाई माधोपुर के लिए मायरा लेकर रजक वशिष्ट समाज के लोग जा रहे थे. तभी वह लाखेरी के पापड़ी इलाके में पहुंचे तो यहां पर मेज नदी की पुलिया पर अचानक से बस असंतुलित हो गई और पानी में जा गिरी. हादसे में 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है.

बूंदी. जिले के लाखेरी की मेज नदी में बुधवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस हादसे में बूंदी के विकास नगर के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.

हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में जीतू उर्फ जितेंद्र, पत्नी सोनिया वर्मा और पुत्री कन्नी उर्फ कनिका की मौत हो गई. घर में अब जितेंद्र वर्मा के पिता बाबूलाल महावर और बड़ी बेटी जिया वर्मा ही बची है. मृतक के बड़े भाई सुरेश पेंटर का कहना है, कि हादसे के बाद सरकार ने 2 लाख रुपए का मुआवजा परिजनों को दिया है.

पढ़ें- बूंदी हादसे पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने मुआवजा बढ़ाने को लेकर सरकार पर बनाया दबाव

मृतक के बड़े भाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मदद की अपील की है. उन्होंने बताया, कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि मुआवजा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए किया जाए. साथ ही घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने बताया, कि मांगों को लेकर वे जिला कलेक्टर को पत्र भी सौंपा है.

ये है मामला...

कोटा के दादावाड़ी से सवाई माधोपुर के लिए मायरा लेकर रजक वशिष्ट समाज के लोग जा रहे थे. तभी वह लाखेरी के पापड़ी इलाके में पहुंचे तो यहां पर मेज नदी की पुलिया पर अचानक से बस असंतुलित हो गई और पानी में जा गिरी. हादसे में 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.