केशवरायपाटन (बूंदी). प्रदेश में कोरोना का ग्राफ 50 हजार के पार पहुंच चुका है. हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच बूंदी जिले के केशवरायपाटन में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 6 मामले केशवरायपाटन, 1 कापरेन और 4 लाखेरी के है. वहीं 3 और कोरोना से संक्रमित पाए गए है. जिनमें एक निजी चिकित्सालय के डॉक्टर और 2 नर्सिंगकर्मी है.
पढ़ेंः चूरू: 11 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, चिकित्सा विभाग अलर्ट
कापरेन में सैलून की दुकान पर काम करने वाला लड़का कोरोना संक्रमित पाया गया है. प्रशासन ने सभी संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. केशवरायपाटन उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण और लाखेरी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार ने कोरोना संक्रमित वार्डों का निरीक्षण किया. चिकित्सा विभाग की टीमों ने इलाकों को सैनिटाइज करवाकर लोगों के सैंपल लिए.
अलवर में 171 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
अलवर में शुक्रवार को 171 नए मामले सामने आए हैं. इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 5816 पर पहुंच गया है. अलवर में इस समय 1704 मरीज एक्टिव हैं. यहां 1431 मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.