बीकानेर. राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में मिले एक युवक को जली हुई हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के बर्न यूनिट में युवक का इलाज शुरू किया गया है. कहा जा रहा है कि युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि युवक ने खुद को ही जला लिया. हालांकि, इसको लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
दरअसल, हनुमानगढ़ थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है. वहीं, बताया जा रहा है कि संभवत अवैध संबंधों या प्रेम-प्रसंग के चलते घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक का इलाज शुरू किया गया है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. इसलिए पुलिस उसके बयान नहीं ले पाई है.
पढ़ें : Baran Bus Accident : हाईवे पर बेकाबू होकर खाई में गिरी बस, 50 लोग थे सवार
युवक पूरी तरह से जला : युवक का नाम वीरू बताया जा रहा है और चेहरे को छोड़कर शरीर का अधिकांश हिस्सा जल गया है. हालांकि, इस मामले को लेकर अब पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन युवक के बयान देने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ पाएगी. वहीं, बीकानेर में रेंज आईजी ओमप्रकाश से भी इस बारे में बातचीत कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.