बीकानेर. जिले में बुधवार को ऑपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के 18वें शहादत दिवस पर कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. सभा में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में उनकी प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर कैप्टन चंद्र चौधरी की पत्नी शारदा चौधरी भी उपस्थित रही.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहीद चंद्र चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मेहता ने कहा कि शहीद चंद्र चौधरी ने अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए.
पढ़ें- बीकानेर में किसान नेताओं का प्रदर्शन, CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर कैप्टन चंद्र चौधरी की धर्मपत्नी ने कहा कि हम लोग उनकी याद अपने दिलों मे इसी तरह बनाए रखें. राष्ट्र के लिए उनकी शहादत ने अपने देश के नाम रोशन करने के साथ ही हम परिजनों का भी मान सम्मान देश में बढ़ाया है. वे हमें हिम्मत दें कि हम उनके बताए हुए मार्ग पर चल सकें.
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और जाट समाज के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित रहे. कैप्टन चंद्र चौधरी की 18वीं पुण्यतिथि पर जयपुर रोड स्थित जाट छात्रावास में पौधारोपण का भी आयोजन किया गया.