बीकानेर. हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि और वैभव शांति की चाहत रखता है. व्यक्ति के जीवन में इन सब का होना उसकी जन्मकुंडली पर भी निर्भर करता है. जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह का उचित स्थान पर होना शुभ फल की प्राप्ति देता है. शुक्रवार के दिन मां महालक्ष्मी की पूजा आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और जहां मां महालक्ष्मी का वास होता है वहां सुख शांति समृद्धि की कोई कमी नहीं रहती है.
मां महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय: शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस दिन सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करें. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण का पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. पाठ करने के बाद लक्ष्मी नारायण को खीर का भोग जरूर लगाएं. मां लक्ष्मी की पूजा हमेशा भगवान विष्णु के साथ करनी चाहिए. श्री हरिविष्णु की पूजा के बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए भगवान विष्णु और लक्ष्मी का साथ में पूजन करना चाहिए. धन-धान्य और वैभव समृद्धि की प्राप्ति के लिए यह जरूरी है. इस दिन श्रीसूक्त का पाठ करें. जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
पढ़ें: Daily Rashifal 10 March:कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
महालक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप करने से भी लाभ: शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के 108 नामों का उच्चारण करना चाहिए. इसके अलावा यदि संभव हो तो ॐ विष्णु प्रियाये नमो नमः ॐ धनकप्रदाय नमो नमः, ॐ महालक्ष्मये नमो नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. शुक्रवार के दिन ॐ लक्ष्मीनारायण नमो नमः मंत्र का जाप करने से वैवाहिक जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता है.
इन मंत्रों का करें जाप: इस दिन शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए ॐ शुं शुक्राय नम: और ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं मंत्रों का जाप करें. शुक्रदेव वैवाहिक जीवन में प्रगाढ़ता बढ़ाते हैं. ऐसे में उनके मंत्रों का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन सफल रहता है.