बीकानेर. सप्ताह का हर दिन देवी देवता को समर्पित होता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना का माना जाता है. हर व्यक्ति की जीवन जन्म कुंडली के हिसाब से सुख दुख, परेशानियां और कष्ट होते हैं. इन्हीं के निवारण के लिए दिन विशेष के दिन की गई पूजा अर्चना और उपायों से उसे लाभ मिलता है. मान्यता है कि कलियुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं, जो पृथ्वी पर मौजूद हैं.
ऐसे करें पूजा : मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान हनुमान जी की पूजा-आराधना करनी चाहिए और उनका विशेष श्रृंगार करते हुए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी को गुड़-चना का प्रसाद अर्पित करना चाहिए. शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति को भी हनुमान जी की पूजा-आराधना करनी चाहिए और इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है.
पढ़ें : Aaj Ka Panchang : जानें आज कब है सबसे अच्छा मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल
राम स्तुति से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी : भगवान राम और माता सीता की स्तुति से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. मंगलवार के दिन भगवान राम और माता सीता की स्तुति करनी चाहिए. वहीं, मंगलवार के दिन सात्विक जीवन का पालन करना चाहिए. इस दिन किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए और मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. मंगलवार के दिन जमीन या किसी भूमि प्लॉट का सौदा नहीं करना चाहिए. मंगल ग्रह जमीन का कारक होता है, इसलिए इस दिन इस तरह की गतिविधि से बचना चाहिए.
करें रक्तदान : मंगलवार के दिन उन लोगों को रक्तदान करना चाहिए कहते हैं कि मंगल प्रधान व्यक्ति उत्तेजक होता है और अत्यधिक उत्तेजना को शांत करने के लिए रक्तदान करना श्रेष्ठ होता है.