बीकानेर. आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है, प्रभु उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि सोमवार का व्रत रखने से जीवन में दुख, सेहत संबंधित परेशानियों के साथ ही आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है. वैसे तो भगवान शिव का महीना सावन है, लेकिन सोमवार के दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व माना गया है. फाल्गुन महीना भी भगवान शिव की आराधना का महीना है और आज फाल्गुन मास की प्रतिपदा तिथि है.
ये करें उपाय- सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान और पूजा-पाठ करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. सुबह शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और साथ ही 'ऊँ नम: शिवाय:' का जाप करते रहे. इसके अलावा पूजा में बिल्व पत्र, पीले चंदन और अक्षत (चावल) का इस्तेमाल करना चाहिए. जिन लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा है या विवाह में किसी तरह की समस्या आ रही है तो उन्हें आज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - Daily Rashifal 6 February : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
जलाभिषेक का महत्व- पौराणिक काल से भोलेनाथ की कृपा पाने को भक्तजन सोमवार का व्रत करते हैं. इस दिन कुछ बातें हैं, जिनका विशेष ध्यान रखने मात्र से भक्तों को भगवान की कृपा प्राप्त होती है. देवाधिदेव को जलाभिषेक करते समय शांत मन से धीरे-धीरे जल अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि जब हम धीमी धारा से महादेव का अभिषेक करते हैं तो महादेव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं.
नवग्रह दोष होंगे दूर- किसी भी ग्रह के दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा आराधना करते हुए शिवलिंग को दोनों हाथों से पकड़ कर भगवान का ध्यान करें और नवग्रह का मंत्र उच्चारण करें. इससे सभी ग्रहों के दोष खत्म होते हैं. साथ ही भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिवजी की एक साथ आप पर कृपा होती है और सूर्य, चंद्रमा, भूमि सुत यानी मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु सभी ग्रहों से सुफल की प्राति होती है.
न करें ये काम- सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के वस्त्र धारण करके न बैठें. इसके अलावा अगर आप सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो इस दिन किसी भी तरह का गलत काम न करें. भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. नारियल चढ़ाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि शिवजी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है, लेकिन उन्हें नारियल का पानी कभी नहीं चढ़ाना चाहिए. भगवान शिव की पूजा के दौरान हरे, लाल, सफेद, केसरिया या पीले रंग के वस्त्र पहन सकते हैं.