ETV Bharat / state

बुधवार के दिन भगवान गणेश की करें पूजा, किन्नर मिल जाएं तो करें ये काम... - etv bharat rajasthan news

हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है। वैसे तो हिंदू धर्म शास्त्रों में हर वार और तिथि का संबंध किसी न किसी देवता से है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना गया है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार प्रथम पूज्य गणपति की पूजा अर्चना से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Lord Ganesh worship day is wednesday
Lord Ganesh worship day is wednesday
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:49 AM IST

बीकानेर. माना जाता है कि बुधवार के दिन किए गए उपाय फलते हैं. इस दिन कुछ खास पूजन सामग्री से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. इससे घर में समृद्धि बढ़ती है. बुधवार के दिन नई शुरुआत को महत्व दिया जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन की शुरुआत शुभ फल देती है.

इन चीजों का करें पूजन में प्रयोग
गणेश जी की पूजा में केले का जोड़ा चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में बिना हल्दी कोई कार्य शुभ नहीं माना जाता है. बुधवार के दिन गणेश जी को हल्दी अर्पित करने से कष्ट दूर होते हैं. श्रीगणेश जी को पूरा नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. आर्थिक संपन्नता के लिए ये कार्य करना चाहिए.

पढ़ें. Neelkanth Shiv Temple : पांडवों ने की थी स्थापना, नीलम पत्थर का बना है शिवलिंग...औरंगजेब भी नहीं तोड़ पाया

संकट नाशन पाठ
बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा में पंचामृत अभिषेक और जल अभिषेक के बाद यज्ञोपवित धारण करवाने के पश्चात नई पोशाक धारण करवानी चाहिए. इसके बाद भगवान को मोदक के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद भगवान गणेश के 108 नामों का स्मरण करते हुए दूर्वा अर्पित करना चाहिए. बुधवार के दिन अर्थवःशीष के पाठ, संकटनाशन गणेश स्रोत के पाठ, गणेश चालीसा पढ़ना चाहिए. इसके बाद भगवान गणेश की आरती करनी चाहिए. आरती के बाद प्रसाद वितरित करना चाहिए.

पढ़ें. Wednesday Remedies: गणपति की आराधना से मिलेगा फल, सब संकट से मिलेगी मुक्ति

पेड़-पौधे को लगाने से बुध दोष दूर
बुधवार के दिन बुध दोष को दूर करने के लिए पौधारोपण करना चाहिए. कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने वाले जातक को बुधवार को ऐसा करने से लाभ होता है और बुध ग्रह का दोष कम होता है. लगाए या पहले से लगे हुए पौधों को पानी भी देना चाहिए.

किन्नर को दे भेंट
बुध को नपुसंक प्रभाव वाला ग्रह माना जाता है. कहा जाता है बुधवार के दिन यदि किन्नर अचानक मिल जाए तो उनका दिखना बहुत शुभ होता है. जिन जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उनके लिए तो यह और ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है.

बीकानेर. माना जाता है कि बुधवार के दिन किए गए उपाय फलते हैं. इस दिन कुछ खास पूजन सामग्री से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. इससे घर में समृद्धि बढ़ती है. बुधवार के दिन नई शुरुआत को महत्व दिया जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन की शुरुआत शुभ फल देती है.

इन चीजों का करें पूजन में प्रयोग
गणेश जी की पूजा में केले का जोड़ा चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में बिना हल्दी कोई कार्य शुभ नहीं माना जाता है. बुधवार के दिन गणेश जी को हल्दी अर्पित करने से कष्ट दूर होते हैं. श्रीगणेश जी को पूरा नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. आर्थिक संपन्नता के लिए ये कार्य करना चाहिए.

पढ़ें. Neelkanth Shiv Temple : पांडवों ने की थी स्थापना, नीलम पत्थर का बना है शिवलिंग...औरंगजेब भी नहीं तोड़ पाया

संकट नाशन पाठ
बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा में पंचामृत अभिषेक और जल अभिषेक के बाद यज्ञोपवित धारण करवाने के पश्चात नई पोशाक धारण करवानी चाहिए. इसके बाद भगवान को मोदक के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद भगवान गणेश के 108 नामों का स्मरण करते हुए दूर्वा अर्पित करना चाहिए. बुधवार के दिन अर्थवःशीष के पाठ, संकटनाशन गणेश स्रोत के पाठ, गणेश चालीसा पढ़ना चाहिए. इसके बाद भगवान गणेश की आरती करनी चाहिए. आरती के बाद प्रसाद वितरित करना चाहिए.

पढ़ें. Wednesday Remedies: गणपति की आराधना से मिलेगा फल, सब संकट से मिलेगी मुक्ति

पेड़-पौधे को लगाने से बुध दोष दूर
बुधवार के दिन बुध दोष को दूर करने के लिए पौधारोपण करना चाहिए. कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने वाले जातक को बुधवार को ऐसा करने से लाभ होता है और बुध ग्रह का दोष कम होता है. लगाए या पहले से लगे हुए पौधों को पानी भी देना चाहिए.

किन्नर को दे भेंट
बुध को नपुसंक प्रभाव वाला ग्रह माना जाता है. कहा जाता है बुधवार के दिन यदि किन्नर अचानक मिल जाए तो उनका दिखना बहुत शुभ होता है. जिन जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उनके लिए तो यह और ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.