बीकानेर. हम भारत की नारी हैं फूल नहीं चिंगारी हैं, कुछ इन्हीं बातों के साथ बीकानेर में अब महिला सशक्तिकरण की एक नई शुरुआत हुई है. बीकानेर नगर निगम की ओर से बुधवार को बीकानेर शहर में पिंक ऑटो योजना की शुरुआत की गई. पिंक ऑटो योजना के तहत पहली महिला चालक कौशल्या बनी, जो अब बीकानेर की सड़कों पर पिंक ऑटो चलाएंगी.
दरअसल महिला आत्मनिर्भर और स्वावलंबी योजना के तहत बीकानेर नगर निगम ने इस योजना की शुरुआत की और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एंडयूएनलम योजना के तहत पिंक ऑटो योजना को मूर्त रूप दिया गया. लाभार्थी के रूप में चयनित कौशल्या को बुधवार को केंद्र राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल जिला कलेक्टर नमित मेहता, विधायक सिद्धिकुमारी एसपी प्रीति चंद्रा और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने पिंक ऑटो की चाबी सौंपी.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2021: डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगरपालिका में गुरुवार को होगा चुनाव, मतदान दल रवाना
इस दौरान बीकानेर नगर निगम से रवाना हुए पिंक ऑटो में महापौर सुशीला कंवर ने पहली सवारी के रूप में यात्रा की. इस दौरान महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवाचार करते हुए इस योजना को शुरू किया गया है और जल्द ही बीकानेर शहर में 100 पिंक ऑटो सड़कों पर दौड़ेंगी. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं का खुद के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही खुद के आत्मनिर्भर होने से एक सकारात्मक संदेश समाज में जाएगा.
वहीं, बीकानेर शहर की पहली महिला ऑटो चालक कौशल्या का कहना था कि वह आज बहुत खुश है और कहीं ना कहीं एक नवाचार जो हुआ है उसमें भागीदार बनी है. कौशल्या ने कहा कि इस निर्णय में उसका पूरा परिवार उसके साथ है और किसी ने भी उसके इस काम में आगे होने पर विरोध नहीं किया. नगर निगम महापौर को धन्यवाद देते हुए उसने कहा कि उसे इतना मान सम्मान मिला और रोजगार का साधन मिला इसके लिए वे नगर निगम महापौर की भी आभारी हैं.