ETV Bharat / state

रमेश मीणा ने कलेक्टर को संवाद कार्यक्रम से क्यों बाहर निकाला, खुद मंत्री ने बताई वजह - Why Ramesh Meena furious at Bikaner collector

पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने बीकानेर में राजिविका के स्वयं सहायता समूहों के संवाद कार्यक्रम से कलेक्टर को बाहर निकाल दिया (Minister Ramesh Meena furious at Bikaner collector) था. इस पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में जवाब दिया. हालांकि उनके व्यवहार से नाराज कलेक्ट्रेट कार्मिकों ने नाराजगी जताते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और मंत्री से माफी की मांग की.

Etv BharatMinister Ramesh Meena furious at Bikaner collector
Etv Bharatरमेश मीणा ने कलेक्टर को संवाद कार्यक्रम से क्यों बाहर निकाला
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:56 PM IST

बीकानेर. पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा सोमवार को बीकानेर दौरे (Minister Ramesh Meena Bikaner Tour) पर रहे. इस दौरान वे राजिविका के स्वयं सहायता समूहों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंत्री मीणा कलेक्टर पर नाराज हो गए और उन्हें बाहर जाने को कह दिया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. हम गरीबों के लिए और जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं को लेकर बातचीत कर रहे थे. दो बार उनको इशारा किया, लेकिन वह नहीं सुने, इसलिए उन्हें कहा.

राहुल की यात्रा ऐतिहासिक: मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी की इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है. लाखों लोग इस यात्रा में जुट रहे हैं. वहीं राजस्थान में भी उनका पारंपरिक रूप से क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग वेशभूषा में लोग उस संस्कृति के हिसाब से मौजूद लेकर स्वागत करेंगे. साथ ही यात्रा के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं.

रमेश मीणा ने कलेक्टर को संवाद कार्यक्रम से क्यों बाहर निकाला

पढ़ें: मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर को संवाद कार्यक्रम से निकाला बाहर, जानिए क्यों...

ACR के मुद्दे पर नमस्कार: मीणा से प्रताप सिंह खाचरियावास के एसीआर नहीं भरने को लेकर किए सवाल पर मीणा ने बिना कोई जवाब दिए नमस्कार कहा और निकल गए. बीकानेर दौरे के दौरान मंत्री रमेश मीणा ने रविंद्र रंगमंच में राजीविका स्वयं सहायता समूह के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में पंचायत राज विभाग की अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा की.

पढ़ें: MLA हरीश चौधरी ने फिर किया CM गहलोत को ट्वीट, कहा- आपके रहते इन युवाओं का भविष्य बर्बाद ना हो

मीणा के जिला कलेक्टर के साथ किए गए व्यवहार के बाद कलेक्ट्रेट कार्मिकों में रोष देखने को मिला. सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट में सभी कर्मचारी एकत्र हुए और पैदल मार्च कर संभागीय कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एस गौरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंत्री रमेश मीणा के व्यवहार को गलत बताते हुए मीणा से माफी की मांग की गई है. कलेक्टर के प्रति व्यवहार पर आम आदमी पार्टी ने भी विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान राज्य सेवादल चिकित्सा संघ ने भी एडीएम को ज्ञापन देकर मंत्री रमेश मीणा के व्यवहार की निंदा की. संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ देवेंद्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अबरार, डॉ राहुल हर्ष सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.

बीकानेर. पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा सोमवार को बीकानेर दौरे (Minister Ramesh Meena Bikaner Tour) पर रहे. इस दौरान वे राजिविका के स्वयं सहायता समूहों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंत्री मीणा कलेक्टर पर नाराज हो गए और उन्हें बाहर जाने को कह दिया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. हम गरीबों के लिए और जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं को लेकर बातचीत कर रहे थे. दो बार उनको इशारा किया, लेकिन वह नहीं सुने, इसलिए उन्हें कहा.

राहुल की यात्रा ऐतिहासिक: मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी की इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है. लाखों लोग इस यात्रा में जुट रहे हैं. वहीं राजस्थान में भी उनका पारंपरिक रूप से क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग वेशभूषा में लोग उस संस्कृति के हिसाब से मौजूद लेकर स्वागत करेंगे. साथ ही यात्रा के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं.

रमेश मीणा ने कलेक्टर को संवाद कार्यक्रम से क्यों बाहर निकाला

पढ़ें: मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर को संवाद कार्यक्रम से निकाला बाहर, जानिए क्यों...

ACR के मुद्दे पर नमस्कार: मीणा से प्रताप सिंह खाचरियावास के एसीआर नहीं भरने को लेकर किए सवाल पर मीणा ने बिना कोई जवाब दिए नमस्कार कहा और निकल गए. बीकानेर दौरे के दौरान मंत्री रमेश मीणा ने रविंद्र रंगमंच में राजीविका स्वयं सहायता समूह के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में पंचायत राज विभाग की अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा की.

पढ़ें: MLA हरीश चौधरी ने फिर किया CM गहलोत को ट्वीट, कहा- आपके रहते इन युवाओं का भविष्य बर्बाद ना हो

मीणा के जिला कलेक्टर के साथ किए गए व्यवहार के बाद कलेक्ट्रेट कार्मिकों में रोष देखने को मिला. सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट में सभी कर्मचारी एकत्र हुए और पैदल मार्च कर संभागीय कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एस गौरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंत्री रमेश मीणा के व्यवहार को गलत बताते हुए मीणा से माफी की मांग की गई है. कलेक्टर के प्रति व्यवहार पर आम आदमी पार्टी ने भी विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान राज्य सेवादल चिकित्सा संघ ने भी एडीएम को ज्ञापन देकर मंत्री रमेश मीणा के व्यवहार की निंदा की. संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ देवेंद्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अबरार, डॉ राहुल हर्ष सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.