ETV Bharat / state

Exclusive : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट, कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लें हिस्सा - Rajasthan Election

प्रदेश में सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही हैं. मतदाता जोश के साथ अपने मत का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Union Minister Arjun ram Meghwal cast his vote
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 9:56 AM IST

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट

बीकानेर. प्रदेश में नई सरकार को चुनने के लिए 199 सीटों पर मतदान जारी है. इसको लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम और खास दोनों वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमीदेसर 173 नंबर बूथ में अपने मत का प्रयोग किया. वहीं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रदेश में सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही हैं. मतदाता जोश के साथ अपने मत का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बीकानेर जिले के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए. इसके प्रयोग से जनता उस सरकार को चुन सकती है, जो उनके लिए हो.

पढ़ें : राजस्थान में वोटिंग के दौरान उत्साह का माहौल, दीया कुमारी और राज्यवर्धन ने किया मतदान

सीएम के चेहरे की दौड़ पर ये बोले मेघवाल : इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करता है और संसदीय बोर्ड का फैसला सब मानते हैं. उनसे पूछा गया कि बहुमत के बाद केंद्रीय नेतृत्व चौंकाने वाले फैसले लेता रहा है. क्या इसको लेकर भी उनकी कोई संभावना नजर आती है तो उन्होंने फिर से दोहराया कि संसदीय बोर्ड ही फैसला लेगा. इस बीच विधानसभा चुनाव के दौरान धूर-विरोधी समझे जाने वाले देवी सिंह भाटी और विश्वनाथ मेघवाल के साथ समझौते की तस्वीरों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी एक मुखी होकर चुनाव लड़ रही है.

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिया वोट

बीकानेर. प्रदेश में नई सरकार को चुनने के लिए 199 सीटों पर मतदान जारी है. इसको लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम और खास दोनों वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमीदेसर 173 नंबर बूथ में अपने मत का प्रयोग किया. वहीं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रदेश में सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही हैं. मतदाता जोश के साथ अपने मत का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बीकानेर जिले के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए. इसके प्रयोग से जनता उस सरकार को चुन सकती है, जो उनके लिए हो.

पढ़ें : राजस्थान में वोटिंग के दौरान उत्साह का माहौल, दीया कुमारी और राज्यवर्धन ने किया मतदान

सीएम के चेहरे की दौड़ पर ये बोले मेघवाल : इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करता है और संसदीय बोर्ड का फैसला सब मानते हैं. उनसे पूछा गया कि बहुमत के बाद केंद्रीय नेतृत्व चौंकाने वाले फैसले लेता रहा है. क्या इसको लेकर भी उनकी कोई संभावना नजर आती है तो उन्होंने फिर से दोहराया कि संसदीय बोर्ड ही फैसला लेगा. इस बीच विधानसभा चुनाव के दौरान धूर-विरोधी समझे जाने वाले देवी सिंह भाटी और विश्वनाथ मेघवाल के साथ समझौते की तस्वीरों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी एक मुखी होकर चुनाव लड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.