बीकानेर. लूणकरनसर में मंगलवार सुबह दो सगे भाई नहर में डूब गए. घर में गणेश पूजन के बाद पूजन सामग्री विसर्जन के लिए नहर में पहुंचे दोनों भाइयों में से एक नहर में डूब गया जबकि दूसरा उसको बचाने के लिए नहर में उतरा. घटना में दोनों ही नहर में डूब गए जिनमें से पुलिस को एक भाई का शव मिल गया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
पढ़ेंः 2 MARCH 2020 के दिन ही राजस्थान में सामने आया था कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला
घटना लूणकरणसर के उदेशिया गांव की इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट नहर की है. मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी के साथ ही स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे हुए हैं. लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि दोनों भाई उदेशिया गांव के रहने वाले थे.
मंगलवार को घर में गणेश पूजन किया. इसके बाद पूजा के दौरान उपयोग में लिए गए फूलों को विसर्जित करने दोनों भाई मुकेश और जीतू नहर में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि फूल विसर्जित करने के दौरान जीतू नहर में कुछ आगे बढ़ गया.
पढ़ेंः BSNL से संबंधित समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर जताई नाराजगी
अचानक नहर के तेज बहाव में बहने लगा. वह चिल्लाया तो बाहर खड़ा भाई मुकेश उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया. दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था. ऐसे में नहर के तेज बहाव में बहते आगे चले गए.