बीकानेर. इस महीने के पहले सप्ताह में बुध, शुक्र और मंगल का राशि परिवर्तन कई विशेष बदलाव ला रहा है. बुध ग्रह एक अक्टूबर को कन्या राशि में प्रवेश कर चुका है. वहीं शुक्र ग्रह दो अक्टूबर को 00:43 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर चुका है. इसी प्रकार मंगल ग्रह 3 अक्टूबर को शाम 5:12 बजे तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास ने बताया कि बुध ग्रह व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक होता है. वहीं, शुक्र ग्रह अनुकूल होने पर धन, समृद्धि, आकर्षण, सुंदरता, प्रेम, पारिवारिक संबंध और जीवन में संतुष्टि को दर्शाते हैं. इसी प्रकार कुंडली में मंगल जातक के साहस, ऊर्जा, गतिशीलता, जीवन शक्ति और अनुशासन का कारक होता है. उन्होंने बताया कि गोचर में राशि परिवर्तन का विभिन्न राशियों पर असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
पढ़ेंः Shukra Rashi Parivartan : शुक्र के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों को होगा धन लाभ
- मेष: नव साझेदारी की इच्छा, रचनात्मक मनोवृति, रोग, ऋण अथवा शत्रु बाधा, दैनिक क्रियाकलाप में अधिक ऊर्जा खर्च होगी.
- वृषभ: गृहस्थान पर नवाचार, प्रेम प्रसंग की संभावना, संतान संबंधी चिंता, साझेदारी अथवा निकट संबंधों में तनाव, कानूनी वाद विवाद देखने को मिल सकता है.
- मिथुन: कार्य के लिए अल्प दूरी की यात्रा, आत्म बल की कमी, गृह स्थान पर नवाचार अथवा माता संबंधी चिंता, सट्टेबाजी की मनोवृत्ति पैदा होगी.
- कर्क: पारिवारिक आयोजन, छोटे भाई, बहन अथवा अधीनस्थ से मतभेद, कार्य के लिए यात्रा, भूमि, मकान, वाहन के क्रय विक्रय के योग बनेंगे.
- सिंह: आत्मावलोकन, मानसिक परेशानी, स्थायी परिसंपत्ति निर्माण, पारिवारिक जिम्मेदारी, यात्रा योग नजर आएंगे.
- कन्या: व्यय में बढ़ोतरी, व्यापार में हानि, आत्मछवि को लेकर असंतोष, पारिवारिक आयोजन, कार्य स्थल पर अनुकूलता दिखेगी.
- तुला: आय और व्यय में असंतुलन, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, बड़े भाई बहनों का सहयोग, आत्ममंथन, लंबी दूरी के यात्रा योग बनेंगे.
- वृश्चिक: कार्यस्थल पर अधिक ऊर्जा, आय में वृद्धि के लिए प्रयास, व्यापार में हानि, आर्थिक प्रतिकूलता, रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा की संभावना है.
- धनु: रोजगार अथवा नौकरी में पदोन्नति के लिए प्रयास, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से मतभेद, धार्मिक क्रियाकलाप, गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा.
- मकर: कार्यस्थल पर अधिक ऊर्जा, सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी के लिए प्रयास, उच्च अध्ययन के अवसर, धार्मिक अनुष्ठान के योग बनेंगे.
- कुंभ: नकारात्मक मानसिकता, मन में भय अथवा आशंका, धार्मिक क्रियाकलाप, जीवनसाथी अथवा मित्रों का सहयोग, आर्थिक अनुकूलता देखने को मिलेगी.
- मीन: दैनिक लक्ष्य प्राप्ति में असंतुष्टि, नव साझेदारी के योग, विवाह अथवा सगाई के अवसर, भूमिगत वस्तुओं से लाभ, मन में आशंका पैदा होगी.