बीकानेर. हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त किए गए पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने भ्रष्ट आईएएस और आईपीएस अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने सबसे पहले पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में उनके करीबी रहे आईएएस अधिकारी तन्मय कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
प्रेस वार्ता के दौरान पंकज चौधरी ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी है और राज्य की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मामले को उजागर करते रहेंगे. इसी कड़ी में उन्होंने वसुंधरा सरकार में प्रभावी अधिकारी रहे तन्मय कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि पिछली सरकार में तबादलों को लेकर जो प्रक्रिया अपनाई और उसको तन्मय कुमार ने एक उद्योग बना कर रख दिया.
उन्होंने कहा कि अपनी इच्छा अनुसार अपने चहेतों को तबादले कर उपकृत किया गया और इसमें भ्रष्टाचार भी जमकर हुआ इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य में भू माफियाओं को संरक्षण दिया गया और इन सब के पीछे तन्मय कुमार ही थे. पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा कि तन्मय कुमार के खिलाफ उन्होंने राज्य और केंद्र में पूरे सबूत दे रखे हैं और तन्मय कुमार को तबादला और डेपुटेशन तक ही सीमित नहीं रख कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.
इस दौरान पंकज चौधरी ने कहा कि वे खुद उत्तरप्रदेश से ताल्लुक रखते हैं लेकिन राजस्थान उनकी कर्मस्थली रही है और पश्चिमी राजस्थान में उन्होंने काम किया है और पश्चिमी राजस्थान में सीमा पर आंतकवाद नशाखोरी जैसी कई कुरीतियां है और इसको दूर करने के लिए वे काम करना चाहते हैं और युवाओं के आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे उनके साथ हैं और देश को आगे बढ़ाने के लिए उनकी मुहिम में उनका साथ दें. पंकज चौधरी ने कहा कि उन्होंने कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनकी रिपोर्ट में कई मामलों में सरकार ने कार्रवाई करते हुए स्वीकार किया है.
किसके साथ जाएंगे, होगा जल्द तय
इस दौरान पंकज चौधरी ने एक बार फिर दोहराया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पश्चिमी राजस्थान की एक सीट से अपना भाग्य आजमाएंगे. मीडिया से बातचीत में कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में इस बात की घोषणा करेंगे कि वे कौनसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने साफ किया कि किस दल के साथ जाएंगे इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है लेकिन जहां उनकी विचारधारा मिलेगी वहां का रुख करेंगे.