बिकानेर. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को बीकानेर देहात कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पार्टी की रीति नीति को आमजन तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही पार्टी को मजबूत करने की भी बात कही.
बीकानेर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हई. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का गठन आजादी से पहले ही हुआ था. देश के विकास में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. साथ ही कहा कि कांग्रेस का इतिहास आंदोलन और बलिदान का रहा है.
कांग्रेस की नीति आमजन के विकास के लिए रही है. ऐसे में पार्टी की नीति को आम जनता तक ले जाने के लिए कार्यकर्ता आने वाले दिनों में और भी ज्यादा मजबूती से काम करेंगे. साथ ही महेंद्र गहलोत ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून किसानों के लिए हानिकारक हैं.
पढ़ें- CORONA EFFECT: इस बार नहीं होगी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा, मुल्यांकन के लिए तय किया फॉर्मेट
इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को बीकानेर में मंत्री भजन लाल जाटव किसानों से संवाद करेंगे. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी देहात की नोखा कोलायत और लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ संवाद करेंगे.