बीकानेर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दौरान शहर की कर्बलाओं में मातमी माहौल में ताजिए ठंडे किए जाएंगे.
इससे पहले सोमवार को बीकानेर में देर रात ताजिए बाहर निकले और शहर के मोहल्ला चुनगरान, सिटी कोतवाली के पास, उस्तों की बारी क्षेत्र में अलग अलग बनाए गए ताजिए को रखा गया. बता दें कि मंगलवार को ताजियों की जियारत के बाद शाम को जुलूस निकलेगा और शहर की कर्बला में ताजिए मातमी माहौल में ठंडे किए जाएंगे. इस दौरान जियारत करने निकले अकीदत मंदो के लिए विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल शरबत, खीर और सात धान से बनाई हुई हलीम के साथ ही चाय और हलवे की व्यवस्था भी देखने को मिली.
पढ़ें- बीकानेरः कांग्रेसियों ने मनाया सचिन पायलट का 42वां जन्मदिन...कार्यकर्ताओं में दिखा
मोहर्रम पर कानून व्यवस्था के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने मुहर्रम के मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 3 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. वहीं चार स्थानों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की है. इसके साथ ही पीबीएम अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों पर मोबाइल चिकित्सा दल स्थापित किए गए हैं.