ETV Bharat / state

Monday Remedies: सोमवार को करें इन शिव मंत्रों का जाप, पूरी होगी मनचाही मुराद - Bikaner Latest News

भगवान शिव को देवाधिदेव कहा जाता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को (somvar shiv katha) समर्पित है. इसलिए भगवान शिव की आराधना का महात्म्य में शास्त्रों में बताया गया है. वैसे तो भगवान शिव का महीना सावन कहा जाता है, लेकिन सोमवार के दिन पूजा का भी महत्व है, क्योंकि भगवान शिव के नाम से ही सोमवार का नाम पड़ा है.

Somwar Vrat
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें पूजा
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:45 AM IST

बीकानेर. सोमवार का नाम सोम से पड़ा है, जिसका अर्थ सौम्य या सरल होता है ठीक भगवान भोलेनाथ की तरह, जो एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. सोमवार को सप्ताह का प्रथम दिन भी कहते हैं. चंद्र देव ने सोमवार के दिन भगवान भोले नाथ को (somvar shiv katha) प्रसन्न करने के लिए तप किया था. चंद्रमा की पूजा से शिव प्रसन्न हुए और उन्हें क्षय रोग से मुक्ति मिली. तभी से सोमवार का दिन सोमेश्वर यानी चंद्रमा के ईश्वर को समर्पित हो गया.

जल चढ़ाने का महत्व: पौराणिक काल से भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्तगण सोमवार का व्रत करते हैं. इस दिन कुछ बातें हैं जिनका जातक विशेष ध्यान रखें तो निश्चित ही शंकर भगवान के कृपा पात्र बन जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा की ओर मुख करके जल चढ़ाने से शिव और पार्वती दोनों को आशीर्वाद मिलता है. देवाधिदेव को जलाभिषेक करते समय शांत मन से धीरे-धीरे जल अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि जब हम धीमी धार से महादेव का अभिषेक करते हैं तो महादेव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं.

चावल के साथ जलाभिषेक से दूर होता अर्थ संकट: शिवपुराण के अनुसार, धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से धन संबंधित समस्या का अंत होता है और कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है. भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें. शिव पुराण के अनुसार जितने बेलपत्र हो उतने ही चढ़ा सकते हैं. वैसे तो शिवजी को 3 से लेकर 11 बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसके बाद भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.

Somwar Vrat
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें पूजा

इस तरह करें पूजा: सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें. भगवान शिव के उस चित्र को स्थापित करें, जिसमें गणेश उनकी पूजा कर रहे हों. पूजा स्थल पर एक अष्टधातु का शिवलिंग स्थापित करें. एक थाली में फल-फूल और मिष्ठान्न रख कर अर्पित करें. भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करें. घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें. शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं. भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.

पढ़ें: Daily Rashifal 16 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

जल्दी प्रसन्न होते भोलेनाथ: भगवान शिव को भोलेनाथ के रूप में भी पुकारा जाता है. इसके पीछे मान्यता यह है कि भगवान शिव थोड़ी सी पूजा आराधना से भी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. शिव पुराण कथा के अनुसार, शिव ही ऐसे भगवान हैं, जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वर दे देते हैं. वे सिर्फ अपने भक्तों का कल्याण करना चाहते हैं.

नवग्रह दोष दूर करने के लिए पूजा: किसी भी ग्रह के दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा आराधना करते हुए शिवलिंग को दोनों हाथों से पकड़ कर भगवान शिव का ध्यान करें और नवग्रह का मंत्र उच्चारण करें. सभी ग्रहों से किसी भी तरह का दोष खत्म होता है. इसका अर्थ है कि ब्रह्मा, विष्णु और शिव भगवान, सूर्य, चंद्रमा, भूमि सुत यानी मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु सभी ग्रहों की शांति करें.

बीकानेर. सोमवार का नाम सोम से पड़ा है, जिसका अर्थ सौम्य या सरल होता है ठीक भगवान भोलेनाथ की तरह, जो एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. सोमवार को सप्ताह का प्रथम दिन भी कहते हैं. चंद्र देव ने सोमवार के दिन भगवान भोले नाथ को (somvar shiv katha) प्रसन्न करने के लिए तप किया था. चंद्रमा की पूजा से शिव प्रसन्न हुए और उन्हें क्षय रोग से मुक्ति मिली. तभी से सोमवार का दिन सोमेश्वर यानी चंद्रमा के ईश्वर को समर्पित हो गया.

जल चढ़ाने का महत्व: पौराणिक काल से भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्तगण सोमवार का व्रत करते हैं. इस दिन कुछ बातें हैं जिनका जातक विशेष ध्यान रखें तो निश्चित ही शंकर भगवान के कृपा पात्र बन जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा की ओर मुख करके जल चढ़ाने से शिव और पार्वती दोनों को आशीर्वाद मिलता है. देवाधिदेव को जलाभिषेक करते समय शांत मन से धीरे-धीरे जल अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि जब हम धीमी धार से महादेव का अभिषेक करते हैं तो महादेव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं.

चावल के साथ जलाभिषेक से दूर होता अर्थ संकट: शिवपुराण के अनुसार, धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से धन संबंधित समस्या का अंत होता है और कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है. भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें. शिव पुराण के अनुसार जितने बेलपत्र हो उतने ही चढ़ा सकते हैं. वैसे तो शिवजी को 3 से लेकर 11 बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसके बाद भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.

Somwar Vrat
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें पूजा

इस तरह करें पूजा: सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें. भगवान शिव के उस चित्र को स्थापित करें, जिसमें गणेश उनकी पूजा कर रहे हों. पूजा स्थल पर एक अष्टधातु का शिवलिंग स्थापित करें. एक थाली में फल-फूल और मिष्ठान्न रख कर अर्पित करें. भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करें. घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें. शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं. भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.

पढ़ें: Daily Rashifal 16 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

जल्दी प्रसन्न होते भोलेनाथ: भगवान शिव को भोलेनाथ के रूप में भी पुकारा जाता है. इसके पीछे मान्यता यह है कि भगवान शिव थोड़ी सी पूजा आराधना से भी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. शिव पुराण कथा के अनुसार, शिव ही ऐसे भगवान हैं, जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वर दे देते हैं. वे सिर्फ अपने भक्तों का कल्याण करना चाहते हैं.

नवग्रह दोष दूर करने के लिए पूजा: किसी भी ग्रह के दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा आराधना करते हुए शिवलिंग को दोनों हाथों से पकड़ कर भगवान शिव का ध्यान करें और नवग्रह का मंत्र उच्चारण करें. सभी ग्रहों से किसी भी तरह का दोष खत्म होता है. इसका अर्थ है कि ब्रह्मा, विष्णु और शिव भगवान, सूर्य, चंद्रमा, भूमि सुत यानी मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु सभी ग्रहों की शांति करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.