बीकानेर. सेरूणा थानाधिकारी गुलाम नबी का सोमवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई. हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थानाधिकारी गुलाम नबी सेरूणा थाना के नारसीसर रोड पर अचेत अवस्था में गिर गए. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें हार्ट अटैक होना बताया और कुछ ही देर में गुलाब नबी की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और शहर के अलग-अलग थानों के थाना अधिकारी और पुलिसकर्मी पीबीएम अस्पताल पहुंचे. थानाधिकारी गुलाम नबी के निधन पर आईजी जोस मोहन एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने दुख जताया है. सीकर जिले के रामगढ़ सेठान के निवासी गुलाम नबी 2014 बैच के सब इंस्पेक्टर चयनित हुए थे. गुलाम नबी की बीकानेर में ईमानदार पुलिस अधिकारियों में गिनती होती थी और थोड़े ही समय में महकमे में उन्होंने अपना एक मुकाम बना लिया था. बीकानेर के नोखा थाने के अलावा नए बने जसरासर थाना में थानाधिकारी रहे गुलाम नबी को कुछ महीने पहले सेरूणा थानाधिकारी लगाया गया था.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर के पोकरण में पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा
बता दें कि करीब 9 दिन पहले ही बीकानेर पुलिस से राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या कर ली थी. इस खबर से पहले से ही पुलिस महकमे में गम का माहौल था. ऐसे में सोमवार को थानाधिकारी गुलाम नबी का निधन राजस्थान पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी छति है.