बीकानेर. भाजपा के एक नेता के घर से लापता होने का मामला सामने आया है. बीकानेर शहर भाजपा के लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल 24 घंटे से घर से लापता हैं. शनिवार को अपने घर से निकले विनोद करोल शाम को घर नहीं आए और रविवार को उनकी लोकेशन शोभासर मिली. सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर उनकी तलाश शुरू की, जहां उनकी बाइक जलाशय के पास मिली. फिलहाल, डॉग स्क्वायड के साथ ही एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने शोभासर जलाशय के भीतर उनकी तलाश की.
पुलिस, भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर : सूचना पर सीओ सदर शालिनी बजाज, बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद पहुंचा. करोल के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात भाजपा अध्यक्ष जालम सिंह भाटी सहित भाजपा के पदाधिकारी, पार्षद, युवा मोर्चा कार्यकर्ता भी शोभासर जलाशय पहुंचे. आसपास के क्षेत्रों में भी उनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें. अलवर में लापता व्यापारी का शव मिला, घर से बैंक जाने के लिए निकला था
BJP मीटिंग भी रद्द : भाजपा नेता करोल के लापता होने के बाद शहर और देहात भाजपा की होने वाली रविवार को बैठक भी स्थगित कर दी गई है. दरअसल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी रविवार को भाजपा की बैठक लेने वाले थे, लेकिन भाजपा नेता विनोद करोल के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद संगठन के स्तर पर बैठक को रद्द कर दिया गया है.