भीलवाड़ा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को एसडीएम ओम प्रभा ने नवीन मतदाता छात्र छात्राओं के साथ मतदाता दिवस मनाया. इसके साथ ही कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज में नवीन मतदाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम ओम प्रभा ने पहली बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई. साथ ही एपिक ऐप के बारे में जानकारी भी दी गई.
एसडीएम ओम प्रभा का कहना है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज ईसीआई की ओर से एपिक ऐप लांच किया गया है. जिसमें नवीन मतदाताओं को ये ऐप उनके फोन में इंस्टॉल करवाया गया है. जिससे कि वो अपना मतदाता पहचान पत्र अपने मोबाइल में ही डाउनलोड करके मतदान कर सकें.
वहीं आने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नवीन मतदाताओं को शपथ भी दिलवाई गई. एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि नवीन मतदाता छात्राओं को अपने मत के अधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई है कि किस तरह अपना मत का प्रयोग करके अपना अधिकार इस्तमाल कर सकते हैं.