बीकानेर. आम रास्तों को सुगम करने के लिए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के अभियान का मंगलवार को विरोध हो गया. बीकानेर के सर्वोदय बस्ती इलाके में संभागीय आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान विरोध की खबर के बाद संभागीय आयुक्त नीरज के. पावन खुद मौके पर पहुंचे, जहां एक घर में एक बारे में खड़े शख्स ने संभागीय आयुक्त पर भी तलवार तानने का प्रयास किया. हालांकि, वह शख्स संभागीय आयुक्त के पास पहुंचता इससे पहले ही वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस ने आरोपी शख्स को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
घर में खड़े होकर लहरा रहा था नंगी तलवार : दरअसल, जिस वक्त अतिक्रमण रोधी दस्ता बस्ती इलाके में पहुंच कर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करना शुरू कर रहा था, उस वक्त यह शख्स अपने घर के बाड़े में खड़ा होकर अतिक्रमण हटाने आए दल को भला-बुरा कह रहा था और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. शख्स का नाम विजय बताया जा रहा है. मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी युवक विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पत्थरबाजी भी हुई : हालांकि, अतिक्रमण हटाने गए दल को विरोध का सामना करना पड़ा और इस दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए दल पर पत्थर भी फेंके हैं, जिसके चलते जेसीबी के ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी को भी चोट आने की बात कही जा रही है. फिलहाल, मौके पर पुलिस तैनात है और बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब कल की जाएगी. वहीं, कुछ जगह पर अतिक्रमण हटाया भी गया है.