बीकानेर. जिले में सोने के व्यवसायियों के साथ अक्सर लूट की वारदात सामने आ रही है. शनिवार देर रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में भी लूट की वारदात सामने आई है. यहां एटीएम के बाहर कुछ बदमाशों ने एक व्यवसायी और उसके भाई से मारपीट कर वारदात की. वहीं, दोनों के शोर मचाने से बदमाश पकड़ा गया है.
पढ़ें: Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement
बताया जा रहा है कि यहां अपनी दुकान बंद कर सोने के एक व्यवसायी अपने भाई को एटीएम के बाहर खड़ा करके एटीएम से रुपये निकाल रहे थे. लेकिन, जैसे ही वो बाहर निकले तो उनके सिर पर कुछ बदमाशों ने राॅड से वार कर दिया. इसके बाद कैश और उनके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया गया. इस दौरान युवक को बचाने आए उसके भाई के साथ भी लुटेरों ने मारपीट की. शोर मचाने पर आस-पास खडे़ लोगों ने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया.
वहीं, गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वर्णकार समाज के लोग बड़ी संख्या में ट्रॉमा सेंटर पर इकट्ठा हो गए.
पढ़ें: RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बजरंग लाल सोनी ने बताया कि थाने से महज कुछ दूर पर अक्सर लूटपाट की वारदात हो रही है, जो बताता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है. अपराधी इसी इलाके में हर एक-दो दिन में कोई ना कोई वारदात कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अभी तक पिछली वारदातों का खुलासा नहीं हुआ है. आए दिन स्वर्णकारों के साथ हो रही इन वारदातों के विरोध में रविवार से सर्राफा बाजार बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.