ETV Bharat / state

Rajiv Gandhi Shahri Olympic 2023: 26 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले, खेलेंगे हर उम्र के खिलाड़ी - rajasthan hindi news

राजस्थान में 26 जनवरी से राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 का आयोजन (Rajiv Gandhi Shahri Olympic 2023) किया जाएगा. इस दौरान 7 खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी.

Rajiv Gandhi Shahri Olympic 2023
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी से होंगे शुरू
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 12:48 PM IST

बीकानेर. गहलोत सरकार ने पिछले साल 2022 में राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया था. अब इस साल राजस्थान सरकार शहरी ओलंपिक का आयोजन करेगी. जिसका नाम राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल स्पर्धा होगा. इसका आयोजन तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 26 से 31 जनवरी तक, दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक और अंतिम चरण 25 से 28 फरवरी तक होगा. इन प्रतियोगिताओं में शहरी क्षेत्र के हर उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.

210 वार्डों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे: शहरी ओलंपिक को लेकर अब सरकारी स्तर पर तैयारियां शुरू हुई हो गई है. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खेल प्रभारी नित्या के. ने आयोजन में पंजीकरण की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि पार्षदों और कई संगठनों के साथ बैठक की जाए. उन्होंने बताया कि शहरी खेलों में नगर निगम बीकानेर के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक और खाजूवाला नगर पालिकाओं के 210 वार्डों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.

इन खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी. नगर पालिका और नगर निगम स्तरीय खेल प्रतियोगिता 26 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक और अंतिम चरण में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होगा.

पढ़ें- राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: वार्ड स्तर पर हेरिटेज निगम करवाएगा आयोजन

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. खिलाड़ी द्वारा जनाधार की प्रविष्टि, रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी, जिला, वार्ड और खेल का चयन करने के बाद इसे सबमिट करना होगा. उन्होंने खेल मैदानों के चिन्हीकरण, कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की कवायद शुरू की गई है.

बीकानेर. गहलोत सरकार ने पिछले साल 2022 में राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया था. अब इस साल राजस्थान सरकार शहरी ओलंपिक का आयोजन करेगी. जिसका नाम राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल स्पर्धा होगा. इसका आयोजन तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 26 से 31 जनवरी तक, दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक और अंतिम चरण 25 से 28 फरवरी तक होगा. इन प्रतियोगिताओं में शहरी क्षेत्र के हर उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.

210 वार्डों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे: शहरी ओलंपिक को लेकर अब सरकारी स्तर पर तैयारियां शुरू हुई हो गई है. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खेल प्रभारी नित्या के. ने आयोजन में पंजीकरण की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि पार्षदों और कई संगठनों के साथ बैठक की जाए. उन्होंने बताया कि शहरी खेलों में नगर निगम बीकानेर के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक और खाजूवाला नगर पालिकाओं के 210 वार्डों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.

इन खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी. नगर पालिका और नगर निगम स्तरीय खेल प्रतियोगिता 26 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक और अंतिम चरण में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होगा.

पढ़ें- राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: वार्ड स्तर पर हेरिटेज निगम करवाएगा आयोजन

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. खिलाड़ी द्वारा जनाधार की प्रविष्टि, रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी, जिला, वार्ड और खेल का चयन करने के बाद इसे सबमिट करना होगा. उन्होंने खेल मैदानों के चिन्हीकरण, कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की कवायद शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.