बीकानेर. शिक्षा विभाग में एक बार फिर तबादलों का दौर देखने को मिल (Transfer in Rajasthan Education Department) रहा है और मंगलवार देर रात बड़ी संख्या में तबादलों की सूचियां जारी हुई है. जिनमें व्याख्याता प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल, वरिष्ठ अध्यापक, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रयोगशाला सहायक और मंत्रालय कर्मचारियों के भी तबादले हुए हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर से भी तबादले हुए हैं.
जानकारी के अनुसार 598 प्रिंसिपल, करीब 1000 व्याख्याता और 233 वाइस प्रिंसिपल के समकक्ष पदों पर तबादला सूची जारी की गई है. दरअसल पिछले एक महीने से प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के दौर के बीच तबादले नहीं हुए थे, लेकिन अब एकबारगी आए ठहराव की स्थिति के बीच मंगलवार देर रात बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है. हालांकि, इस फेरबदल में पूर्व में हुए तबादलों में संशोधन भी देखने को मिला है.
पढ़ें- व्याख्याताओं का तबादला होने पर विद्यार्थियों और ग्रामीणों में रोष, स्कूल गेट पर जड़ा ताला
जारी तबादला सूची (Rajasthan Teacher Transfer List) को लेकर पिछले कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन मंगलवार देर रात मंत्री बीडी कल्ला की ओर से सूची को फाइनल करने के बाद इसे जारी किया गया. धड़ाधड़ तबादले, स्कूलों में पद खाली एक और शिक्षा विभाग तबादलों पर बैन खुलने के बाद लगातार तबादले किए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की खबरें भी लगातार सामने आ रही है. हालांकि, इन्हीं तालाबंदी की खबरों की भी शिक्षा विभाग ने भी अब अकेला कुछ लोगों को इसकी जिम्मेदारी देते हुए एक अनुभाग भी खोल दिया है.
लेकिन इस तरह की तस्वीर सामने आती है जब स्कूल में शिक्षक नहीं होने के चलते विद्यार्थी स्कूल के बाहर तालाबंदी करके बैठ जाते हैं. हालात यहां तक है कि खुद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के जिले में लगातार ऐसी तस्वीर सामने आ रही है. ऐसे में मंगलवार देर रात करीब 100 से ज्यादा APO चल रहे व्याख्याताओं को वापिस स्कूलों में लगाया गया है.