बीकानेर. जिले की कोलायत विधानसभा सीट अब तक केवल भाजपा-कांग्रेस के चुनावी जंग के रूप में देखी जा रही थी. इस आमने-सामने के मुकाबले की बीच किसको पता था कि आरएलपी सूप्रीमो हनुमान बेनीवाल एनवक्त रालोपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रेवंतराम पंवार को कोलायत से उम्मीदवार बना देंगे. अब सीधा मुकाबला न होकर इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले जैसी स्थिति हो चुकी है.
कोलायत में लंबे समय से हो रही लूट : कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी में रहे पूर्व विधायक रेवंतराम पंवार फिलहाल कांग्रेस छोड़कर आरएलपी में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए हुए पंवार ने कहा कि वे किसी को हराने या किसी के कहने से चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं और चुनाव जीतेंगे. पंवार करीब एक सप्ताह पहले रालोपा में शामिल हुए थे और अब उन्हें पार्टी ने कोलायत से उम्मीदवार बना दिया है.
रेवंतराम पंवार ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि कोलायत लंबे अरसे से लूट देख रहा है, लेकिन अब वहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता की ही मांग पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है और आरएलपी ने मुझे यह मौका दिया है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर आरएलपी का दामन थामा है. इस दौरान भंवर सिंह भाटी के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जीता है, उसको सरकार बजट देती है और सरकार का काम विकास करना है, लेकिन विकास के नाम पर जिस तरह से लूट हुई है, यही उनका मुद्दा रहेगा. पंवार ने आरोप लगाया कि मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत को लूटा है. अगर वो विधायक भी नहीं बने तो कोलायत में लूट बंद हो जाएगी.
पढ़ें : ऊर्जा मंत्री भाटी ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना, कहा-नाव तो बीजेपी की डूब रही
जनता के कहने से लड़ रहा चुनाव : पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी नेता के कहने से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और न ही किसी को हराने के लिए, बल्कि खुद के जीतने के लिए वे चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बाद में ही मालूम चलेगा, लेकिन वे अपने आप को मुकाबले में सबसे ऊपर मानते हैं.
कोलायत में त्रिकोणीय मुकाबला : दरअसल, कांग्रेस छोड़कर आरएलपी में शामिल हुए रेवंतराम पवार आरक्षित सीट की बजाय सामान्य सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और माना जा रहा है कि वह वोटों का धुव्रीकरण कर दोनों ही पार्टियों के वोट जरूर काटेंगे.