बीकानेर. राजस्थान शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवधि में स्कूलों के समय परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. समय में बदलाव एक अक्टूबर को होना था, जिसे एक महीने के लिए टाल दिया गया था. लेकिन अब दो नवंबर से प्रदेश के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा.
प्रदेश में मौसम अनुसार स्कूलों में होने वाले समय परिवर्तन के आदेश शनिवार को जारी हुए. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने 2 नवंबर से प्रदेश में सरकारी स्कूलों का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक करने को लेकर आदेश जारी किए. पूर्व में शीतकालीन अवधि में होने वाली समय परिवर्तन को एक अक्टूबर की बजाय एक महीने तक टाल दिया गया था. फिलहाल, कोरोना के चलते राज्य सरकार की तरफ से स्कूलों को खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में ये नया टाइम टेबल केवल शिक्षकों के लिए ही रहेगा.
ये भी पढ़ेंः बीकानेर के PBM अस्पताल में देर रात बंद हुई ऑक्सीजन की सप्लाई, मरीजों की जान पर मंडराया खतरा
दरअसल, शिक्षा विभाग में ग्रीष्मकालीन सत्र की अवधि 1 अप्रैल से 30 सितम्बर और शीतकालीन सत्र की अवधि 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक रहती है. उसी के अनुसार विभाग ने अलग-अलग विद्यालय संचालन समय निर्धारित किए हुए हैं. लेकिन इस शिक्षा सत्र में कोरोना के चलते ग्रीष्मकालीन सत्र की अवधि को एक महीना बढ़ाते हुए शीतकालीन सत्र को देरी से शुरू किया गया है. ऐसे में अब सोमवार 2 नवंबर से प्रदेश में सरकारी स्कूल एकल पारी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे और केवल शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित होंगे.