ETV Bharat / state

अनूपगढ़ में खाजूवाला को शामिल करने का विरोध, अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा - अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा

नए जिले अनूपगढ़ में खाजूवाला को शामिल किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा की.

Protest of Khajulwala included in Anupgarh, indefinite band in the town
अनूपगढ़ में खाजूवाला को शामिल करने का विरोध, अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:18 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में सोमवार से नए जिले विधिवत रूप से अस्तित्व में आ गए हैं और सरकार जहां इन जिलों के गठन से अपने राजनीतिक लाभ की राह देख रही है. वहीं जिले की खाजूवाला और छतरगढ़ को नए बनाए अनूपगढ़ जिले में शामिल करने को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है.

आने वाले चुनावों को लेकर सरकार के स्तर पर भले ही नए जिलों के गठन से राजनीतिक लाभ मिलने की संभावनाओं को देखा जा रहा है, लेकिन बीकानेर संभाग के बीकानेर और श्रीगंगानगर को तोड़कर बनाए गए अनूपगढ़ जिले में बीकानेर से खाजूवाला और छतरगढ़ को शामिल करने का विरोध शुरू हो गया है. खाजूवाला और छतरगढ़ में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं सामाजिक संस्थाओं ने भी बाजार बंद में पूरा सहयोग देते हुए सरकार के इस निर्णय को गलत बताया.

पढ़ें: नवगठित शाहपुरा जिले की स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाए लाठी

खाजूवाला में व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा की है. व्यापारियों का कहना है कि बीकानेर के साथ ही खाजूवाला का विकास हुआ है और इस सरकार ने भी कई योजनाएं शुरू की. जिससे खाजूवाला को कई सौगातें मिली हैं, लेकिन सरकार की नए जिले में खाजूवाला को शामिल करने के निर्णय से पिछले सारे कामों पर पानी फिर गया है. व्यापार मंडल पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार अपने इस निर्णय वापस नहीं लेती है, तब तक कस्बे की सभी दुकानें और यहां तक कि इमरजेंसी मेडिकल दुकान भी बंद रहेगी.

पढ़ें: नए जिलों के गठन से बदली तस्वीरः हाईकोर्ट का पता बदला, गली-मौहल्ले के जिले बदले

क्यों है विरोधः दरअसल खाजूवाला से बीकानेर और अनूपगढ़ की दूरी में ज्यादा अंतर है. वहीं बीकानेर संभागीय मुख्यालय है और खाजूवाला के लोगों को काम के लिए बीकानेर आना मुफीद रहता है, जबकि अब उन्हें अनूपगढ़ जाना होगा. वहीं संभागीय मुख्यालय होने और पानी, बिजली सहित अन्य विभागों के जिले स्तर के साथ ही अन्य संभागीय अधिकारियों का मुख्यालय भी बीकानेर है. ऐसे में नए जिले के बजाय वे बीकानेर में ही जुड़े रहना चाहते हैं.

बीकानेर. प्रदेश में सोमवार से नए जिले विधिवत रूप से अस्तित्व में आ गए हैं और सरकार जहां इन जिलों के गठन से अपने राजनीतिक लाभ की राह देख रही है. वहीं जिले की खाजूवाला और छतरगढ़ को नए बनाए अनूपगढ़ जिले में शामिल करने को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है.

आने वाले चुनावों को लेकर सरकार के स्तर पर भले ही नए जिलों के गठन से राजनीतिक लाभ मिलने की संभावनाओं को देखा जा रहा है, लेकिन बीकानेर संभाग के बीकानेर और श्रीगंगानगर को तोड़कर बनाए गए अनूपगढ़ जिले में बीकानेर से खाजूवाला और छतरगढ़ को शामिल करने का विरोध शुरू हो गया है. खाजूवाला और छतरगढ़ में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं सामाजिक संस्थाओं ने भी बाजार बंद में पूरा सहयोग देते हुए सरकार के इस निर्णय को गलत बताया.

पढ़ें: नवगठित शाहपुरा जिले की स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाए लाठी

खाजूवाला में व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा की है. व्यापारियों का कहना है कि बीकानेर के साथ ही खाजूवाला का विकास हुआ है और इस सरकार ने भी कई योजनाएं शुरू की. जिससे खाजूवाला को कई सौगातें मिली हैं, लेकिन सरकार की नए जिले में खाजूवाला को शामिल करने के निर्णय से पिछले सारे कामों पर पानी फिर गया है. व्यापार मंडल पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार अपने इस निर्णय वापस नहीं लेती है, तब तक कस्बे की सभी दुकानें और यहां तक कि इमरजेंसी मेडिकल दुकान भी बंद रहेगी.

पढ़ें: नए जिलों के गठन से बदली तस्वीरः हाईकोर्ट का पता बदला, गली-मौहल्ले के जिले बदले

क्यों है विरोधः दरअसल खाजूवाला से बीकानेर और अनूपगढ़ की दूरी में ज्यादा अंतर है. वहीं बीकानेर संभागीय मुख्यालय है और खाजूवाला के लोगों को काम के लिए बीकानेर आना मुफीद रहता है, जबकि अब उन्हें अनूपगढ़ जाना होगा. वहीं संभागीय मुख्यालय होने और पानी, बिजली सहित अन्य विभागों के जिले स्तर के साथ ही अन्य संभागीय अधिकारियों का मुख्यालय भी बीकानेर है. ऐसे में नए जिले के बजाय वे बीकानेर में ही जुड़े रहना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.